हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र से महागठबंधन के कांग्रेस उम्मीदवार जय प्रकाश भाई पटेल ने चुनावी जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है। गुरुवार को पतरातु प्रखण्ड क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाया। उन्होंने पंद्रह से ऊपर पंचायतों का भ्रमण कर सैंकड़ों ग्रामीणों से संवाद स्थापित किया। उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, भाजपा आज पलटी मार चुकी है। भ्रष्टाचार और महंगाई को मुद्दा बना कर सरकार में आई थी परंतु आज देश में अनेकों मुद्दों ने जन्म ले लिया है।
जय प्रकाश भाई पटेल ने भाजपा उम्मीदवार पर भी जम कर निशाना साधा। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि व्यवसाई सिर्फ पूंजी बनाने का काम करते हैं। आज सभी तरह के व्यवसाय में अपना सिक्का जमा रहे हैं। कहा, यह देश भी व्यवसायों को बेचा जा रहा है। देश को बचाने की जरूरत है। उन्होंने कांग्रेस सरकार का वक्त याद करते हुए कहा कि किसी जमाने में महंगाई, रोजगार आदि ही मुद्दा हुआ करती थी, परंतु आज मोदी कार्यकाल में संविधान को बचाना भी मुद्दा बन गया है। यह देश बाबासाहेब के दिए गए संविधान से चलता आया है मगर केंद्र की भाजपा सरकार संविधान को अपने फायदे अनुसार बदल देना चाहती है। आरक्षण और मौलिक अधिकारों पर आज खतरा मंडरा रहा है। विपक्ष को एजेंसियों का दुरुपयोग कर कमजोर करने का प्रयास किया जा रहा है, देश ने ऐसा दौर कभी नहीं देखा। उन्होंने अन्य मुद्दों पर भी अपनी बात बेबाकी के साथ रख कर कांग्रेस के पक्ष में वोट करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा आज लोकतंत्र और संविधान को बचाने का मौका मिला है, इसका उपयोग करिए और बीस मई को हाथ पर बटन दबाइए।
पतरातु प्रखण्ड क्षेत्र में दौरा करने के दौरान अलग अलग गावों में जेपी भाई पटेल का फूल मालाओं और ढोल नगाड़ों के साथ जबरदस्त स्वागत किया गया। श्री पटेल ने भी गले लग सभी का अभिवादन किया साथ ही बुजुर्गों के पांव छू आशीर्वाद लिया।
जनसंपर्क के दौरान जिला अध्यक्ष मुन्ना पासवान, जय प्रकाश सिंह ऊर्फ ननकी, प्रखंड अध्यक्ष सुजीत पटेल, योगेंद्र सिंह, दीपक उरांव, देवकी महतो, आरीफ अंसारी, संतोष साव, अंजू देवी, बालेसर बेदिया,अमर यादव, मो. सैफुल्लाह, प्रियंका कुमारी, प्रेम दादा प्रिया, विनोद कुमार केसरी, ओमप्रकाश गिरी, गोविंद बेदीया, शाहिद समेत इंडिया गठबंधन के कई वरिष्ठ नेतगण एवं कार्यकर्ता शामिल थे।
हजारीबाग डिस्ट्रिक्ट राइफल टूर्नामेंट का समापन सह पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न
हजारीबाग डिस्ट्रिक्ट राइफल टूर्नामेंट का समापन सह पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न