गया में आज बिहार ही नही भारत में अपने कर्मो और कुशल व्यहार,हृदय सम्राट के रुप से जाने वाले हर समय रौनियार समाज हर कोई भी उनके पास किसी भी दुख से आ जाए उसे खुशी होकर लोटाने वाले औषधि टीम के रुप में रौनियार समाज की सेवा करने वाले शिव कुमार गुप्ता जी का गया भगवान विष्णु की नगरी में स्वागत और गया रौनियार महासभा के महासचिव अरुण कुमार गुप्ता के बेटी की शादी में आए मानपुर रिसार्ट में,वह भी अपने किमती समय से समय गया के रौनियार समाज लोगों से मिलने की इच्छा और अरुण कुमार गुप्ता जी के वर वधू को आशिर्वाद देने के लिए आए,और दौनो को आशिर्वाद दिए,इस प्रकार शिव कुमार गुप्ता ने बताया कि औषधि टीम सभी टीम से अलग है जो समाज के लोग की दवा,इलाज,आदी के अलावा रौनियार समाज की एक अपनी पहचान बने और कोई गरीब और अमीर के भेद भाव को समाप्त करके समाज के लोगों की सेवा की जाए यही है उद्देश्य,मानव सेवा ही प्रथम सेवा मानने वाले है शिव कुमार गुप्ता,मुश्किल समय में भी चहरे पर मुस्कान रखने वाले शिव कुमार गुप्ता जी जितना भी लिखा जाए वह कम होगा! इनके स्वागत में जिला महासचिव अरुण कुमार गुप्ता एवं समस्त परिवार,गया जिला अध्यक्ष रोक्सी होटल के डायरेक्टर राजु जी,राष्ट्रीय अखिल भारतीय वैश्य महासभा और उत्तर प्रदेश और बिहार के गया के ब्युरो चिफ धीरज गुप्ता, राहुल महाजन, दरबार होटल के मनोज गुप्ता,गया जिला के उपाध्यक्ष अनिल,अमिताभ आज गया रिपोर्टर अश्वनी,आदी काफी संख्या में लोगों ने इनसे मिले और औषधि टीम के बारे में जाना!
सोनो(जमुई):- जमीन विवाद में मारपीट तिलवरिया में महिला सहित पांच घायल
सोनो(जमुई):- जमीन विवाद में मारपीट तिलवरिया में महिला सहित पांच घायल