धनबाद: होटल सोनोटेल में आयोजित प्रेस वार्ता में डॉ ऋषिकेश पई ने मीडिया को बताया कि एनीमिया मुक्त भारत के लिए FOGSI द्वारा देश के पांच राज्यों में यात्रा चलाया जा रहा है । जिसमें एनीमिया के बारे में महिलाओं को जागरूक कर जानकारी दी जा रही है। फोगसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.ऋषिकेश पई ने 28 नवंबर को ऋषिकेश से यात्रा शुरू की है। यह यात्रा देश के 5 राज्यों उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड व बंगाल होकर गुजरेगी।धनबाद चौथे राज्य का 15 वां शहर है।यात्रा में आए FOGSI के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. ऋषिकेश पई का एसएनएमएनसीएच में भव्य स्वागत किया गया।इस यात्रा का उद्देश्य नारी स्वास्थ्य जनांदोलन सह बदलाव यात्रा से जुड़ी जानकारी पहुंचाने का है ।
मौके पर सोसायटी ऑफ ऑब्सटेट्रिक्स एंड गायनेकोलॉजी की अध्यक्ष डाक्टर प्रतिभा राय,सचिव डा.रेनू उपाध्याय, एसएनएमएमसीएच गायनी की एचओडी डा.शशि लाल, डा नीतू सहाय, डॉ शिवानी झा मौजूद थीं.
DHANBAD:कांग्रेस प्रत्याशी अजय कुमार दूबे राजकीय मध्य विद्यालय हीरापुर हटिया में धर्मपत्नी के साथ अपना मतदान किया,
DHANBAD:कांग्रेस प्रत्याशी अजय कुमार दूबे राजकीय मध्य विद्यालय हीरापुर हटिया में धर्मपत्नी के साथ अपना मतदान किया,