मरीजों की मिला उचित परामर्श एवं निशुल्क दवाइयां
धनबाद:
रविवार को संस्था मैं हूं धनबाद समूह ने धनबाद जिला स्वास्थ्य विभाग के साथ संयुक्त रूप से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र न्यू बिशुनपुर धनबाद में स्वास्थ शिविर का आयोजन किया।शिविर का उद्घाटन सुबह नौ बजे समूह की सदस्य कल्पना झा ने डा. होमा फातिमा स्त्री रोग विशेषज्ञ को एक पौधा देकर किया गया। शिविर में काफी बड़ी संख्या में न्यू बिशुनपुर कॉलोनी के साथ-साथ आसपास के क्षेत्र बारामुड़ी, बाबूडीह, कृष्णानगर, मांझी प्लॉट इत्यादि के नागरिक पहुंचे। शिविर के सफल आयोजन में मैं हूं धनबाद समूह के सदस्य मो सलाउद्दीन, अपना नर्सिंग होम के ऑनर ने एंबुलेंस देकर, सुभाष कुमार गल्फ़ा लैबोरेट्रीज एवं राजू कुमार टोरेंट फार्मा ने नि:शुल्क दवाई देकर अपना महत्वपूर्ण सहयोग दिया। शिविर में डॉ. पल्लवी सिंह शिशु रोग विशेषज्ञ, डॉ. होम फात्मा स्त्री रोग विशेषज्ञ,डॉ. संदीपा कौर, डॉ. बी के सिंह, डॉक्टर अमिताभ त्रिभुनायक, डॉक्टर पुरुषोत्तम झा के द्वारा नागरिकों के मर्ज के अनुसार उचित परामर्श दिया गया। शिविर में मैं हूं धनबाद समूह के सदस्य गण पूजा रत्नाकर, विकास सिंह चौधरी, शालिनी मिश्रा, कल्पना झा, मोहम्मद सलाउद्दीन, शुभांकार सरकार, मृदुल बोस, संगीता पटेल , जूही एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र न्यू बिशनपुर के सदस्यगण उपस्थित रहे।
DHANBAD:कांग्रेस प्रत्याशी अजय कुमार दूबे राजकीय मध्य विद्यालय हीरापुर हटिया में धर्मपत्नी के साथ अपना मतदान किया,
DHANBAD:कांग्रेस प्रत्याशी अजय कुमार दूबे राजकीय मध्य विद्यालय हीरापुर हटिया में धर्मपत्नी के साथ अपना मतदान किया,