बरकट्ठा:सूरजकुंड धाम में कॉन्ग्रेस कमेटी सहकारिता विभाग की बैठक संपन्न



हजारीबाग:- झारखंड प्रदेश कॉंग्रेश कमिटी सहकरिता विभाग की बैठक सूर्यकुण्ड धाम में हुई। बैठक की अध्यक्षता बरकट्ठा विधानसभा अध्यक्ष मो खालिद खान ने किया।जिसमें पार्टी के विस्तार करने पर चर्चा हुई। प्रभारी पंकज यादव ने कहा की आम जनता की समस्या का निदान हरहाल में जाएगा। कल्याण विभाग से जो कार्य मिला है उसे हर पंचायत तक पहुचने का कार्य किया जाएगा । बैठक में कांग्रेस कमेटी सहकारिता विभाग अध्यक्ष बरकट्ठा मो खालिद खान,प्रभारी पंकज यादव,
कार्यकारी अध्यक्ष सुनील बर्णवाल,
उपाध्यक्ष मिनहाज अहमद,
महासचिव अयूब अंसारी,महासचिव राजेश कुमार,बरकट्ठा प्रखंड प्रभारी सफीक अंसारी,सचिव अभिषेकदीप समेत अन्य लोग उपस्थित थे ।

Related posts