भुपेन्द्र पान्डेय
गिद्धौर(चतरा) झारखंड राज्य में हो रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण का मतदान 24 मई मंगलवार को शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। मतदान की जायजा लेने जिला उपायुक्त अंजली यादव र्दजनो मतदान केंद्रों में पहुंचकर मतदान प्रक्रिया पर नजर रखीं। साथ में आए एसपी राकेश रंजन उप विकास आयुक्त उत्कर्ष गुप्ता व अन्य के साथ राजकीय मध्य विद्यालय, गंगा स्मारक उच्च विद्यालय गिद्धौर मध्य विद्यालय गांगपुर उत्क्रमित उच्च विद्यालय द्वारी समेत कई मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया।शांतिपूर्ण मतदान और विधि व्यवस्था को लेकर उपायुक्त ने संबंधित लोगों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने मतदाताओं से जागरूक नागरिक होने का परिचय देते हुए अपने मतों का प्रयोग करने की अपील की। वे मतदान केंद्रों में विधि व्यवस्था की जानकारी ली। इस मौके पर उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण पंचायत चुनाव कराना जिला प्रशासन की पहली प्राथमिकता है। यहां निर्धारित समय से सभी मतदान केंद्रों में वोटिंग की प्रक्रिया चली। लोग निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। इस मौके पर अंचलाधिकारी जयशंकर पाठक प्रखंड विकास पदाधिकारी संजीत कुमार सिंह थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह समेत अन्य उपस्थित थे।
DHANBAD:कांग्रेस प्रत्याशी अजय कुमार दूबे राजकीय मध्य विद्यालय हीरापुर हटिया में धर्मपत्नी के साथ अपना मतदान किया,
DHANBAD:कांग्रेस प्रत्याशी अजय कुमार दूबे राजकीय मध्य विद्यालय हीरापुर हटिया में धर्मपत्नी के साथ अपना मतदान किया,