भुपेन्द्र पान्डेय
गिद्धौर(चतरा) प्रखंड के अंतर्गत पंचायत चुनाव में अपने अपने भागीदारी को लेकर बुजुर्गों में भी गजब का उत्साह देखा गया। तो वही नवयुवक भी पीछे नहीं हटे बताते चलें कि मंगलवार 24 मई को तपती धूप में भी वोट करने के लिए काफी संख्या में वरिष्ठ नागरिक मतदान केंद्र तक पहुंचे। और अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान केंद्रों में पहुंचे बुजुर्गों का उपस्थित मतदान कर्मियों ने स्वागत किया।और उन्हें प्राथमिकता के आधार पर सबसे पहले मताधिकार का मौका दिया। कन्या मध्य विद्यालय गिद्धौर में 85 वर्षीय मदनी देवी मध्य विद्यालय में 95 वर्षीय बड़वा देवी पहरा में 97 वर्षीय बढ़न ठाकुर व उनकी 90 वर्षीय पत्नी देवाली देवी कन्या मध्य विद्यालय में भाजपा लखन दांगी अपनी 100 वर्षीय मां शांति देवी को मतदान कराने के लिए पहुंचे। वहीं कई अन्य मतदान केंद्रों में भी बुजुर्ग लाठी लेकर मतदान केंद्रों तक पहुंचे। मदनी देवी को मोटरसाइकिल से उनके पोता के द्वारा वोट देने के लिए मतदान केंद्र तक लाया गया।
DHANBAD:कांग्रेस प्रत्याशी अजय कुमार दूबे राजकीय मध्य विद्यालय हीरापुर हटिया में धर्मपत्नी के साथ अपना मतदान किया,
DHANBAD:कांग्रेस प्रत्याशी अजय कुमार दूबे राजकीय मध्य विद्यालय हीरापुर हटिया में धर्मपत्नी के साथ अपना मतदान किया,