धनबाद : समाधान शिक्षादान की नई पाठशाला ने बृहस्पतिवार महिंद्रा मॉडलफ्यूल प्राइवेट लिमिटेड और समाधान के संयुक्त कार्यक्रम में अनीश डोकानिया के सौजन्य से धनबाद पुलिस के बीच 120 रेनकोट का वितरण किया।एसएसपी संजीव कुमार के हाथों सभी ट्रैफिक पुलिस को रेनकोट दिया गया ताकि बरसात के मौसम में पुलिस वालों को ड्यूटी करने में आसानी हो सके. भीग जाने की वजह से कोई भी कार्य बाधित ना हो.मौके पर मौजूद एसएसपी संजीव कुमार ने बताया कि आगे भी ट्रेफिक अवेयरनेस के संबंध में जागरूकता कार्यक्रम लगातार किए जाएंगे। मौके पर सिटी एसपी आर रामकुमार ट्रैफिक डीएसपी राजेश कुमार डीएसपी मुख्यालय 1, अमरनाथ पांडे समाधान के संस्थापक चंदन सिंह समेत बिट्टू सिंह, रविंद्र वर्मा, कुंदन सिंह आदि मौजूद रहे.
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।