धनबाद . प्रेस क्लब कतरास के अध्यक्ष इंदरजीत पासवान धनबाद के उपायुक्त संदीप कुमार सिंह तथा वरिये पुलिस अधिक्षक संजीव कुमार से शुक्रवार को मिले . श्री पासवान के साथ क्लब के वरिये सदस्य सह न्युज टुडे धनबाद के संम्पादक सोहन कुमार विश्वकर्मा, प्रवक्ता जीतेन्द्र कुमार जीतु, सह कोषाध्यक्ष जीतेन्द्र पासवान ने भी मुलाकात कर उन्हे शुभकामना दिये . भेट के क्रम मे दोनो अधिकारियो ने कहा कि जिले के सभी पत्रकार बिना किसी डरे के समाज वा देश दित मे अपने कार्य को करे . कभी भी किसी तरह की समस्या हो तो निर्भिक होकर स्थिति से अवगत कराऐ . जिला प्रशासन पत्रकारो के साथ है . पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार ने कहा कि बाघमारा से नजदीकी का रिस्ता रहा है यहॉ के तमाम लोग न्याय प्रिय और अमन पंसद लोग है . जल्द ही प्रेस क्लब के बुलाऐ पर पर कतरास आऊगा . वही उपायुक्त संदीप कुमार ने कहा कि प्रेस क्लब तथा पुरे जिले के आम जनो के साथ है . किसी भी तरह की समस्या हो बिना किसी खाश लोगो के पैरवी से सिधे हमसे मिले हर हाल मे सम्स्याओ को निघान किया जायेगा . उन्होने कहा कि जब भी किसी आम लोगो को समस्या हो बिना बिचौलिये की हमसे मिल सकते है .

