झरिया कुजामा में वंचित मुक्ति मोर्चा के नेतृत्व में निः शुक्ल मेडिकल कैंप का आयोजन पंचमुखी ई क्लीनिक एंड टेलीमेडिसिन सर्विसेज के सौजन्य से वंचित समाज के लोगो को सेवा करने का बीड़ा उठा चुके है।भारत के कई राज्यों में सेवा करते हुए झारखंड में पहली वार आयोजन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कमिटी का विस्तार किया गया।सोसाइटी के अध्यक्ष रामा शीश चौहान के नेतृत्व में संपन्न हुई।श्री चौहान ने कहा, ” पांच मुखी सेवा दल का है सपना। सबका बेहतर इलाज हो अपना”।। अब किसी भी बीमारी के इलाज के लिए बड़े शहर जाने की जरूरत नहीं होगा,आप हमारे एनजीओ ऑफिस में आइए बड़े शहर के बड़े बड़े डाक्टर ,एमबीबीएस, MD,S, ओर स्पेशलिस्ट डाक्टर द्वारा कम खर्चे में सुविधा उपलब्ध है। ई क्लिनिक के माध्यम से हर गांव में सभी बीमारियों का इलाज भी, दवाई भी और जांच भी उपलब्ध होगा। अब कोई भी इंसान पैसे के आभाव में किसी भी बीमारियों का इलाज नहीं रुकेगा। मैं पंचपुखी के सौजन्य से झारखंड बंगाल और बिहार के कई जिलों में निः शुक्ल मेडिकल कैंप लगा के वंचित समाज का सेवा करूंगा।ओर देश की विकास में सहयोग करूंगा । क्यो की बीमार देश कभी भी विकास के पथ पर नही दौड़ सकेंगे। इसलिए देश को स्वस्थ रखना हम सब की जिम्मेदारी है।आए हम सब मिलकर देश को स्वस्थ बनाने में सहयोग करे और देश को आगे बढ़ाने में मदद करे।
कार्यक्रम में उपस्थित, कमला देवी, सावित्री देवी, लक्ष्मी कुमारी, खुशबू कुमारी, नेहा कुमारी, उषा कुमारी, बेबी देवी, मंजू देवी, शिवानी देवी, नवमी कुमारी, अष्टमी कुमारी, सोनिया देवी, पूजा कुमारी, ज्योति कुमारी, चंदा बाउरी, मनीषा वर्मा, रीता देवी, पिंकी देवी, रिंकू देवी मुखिया लक्ष्मी देवी सदस्य रिंकू बाउरी सदस्य और भी बहुत से लोग उपस्थित हुए।
ब्यूरो चीफ विजय शर्मा
झारखंड
DHANBAD:कांग्रेस प्रत्याशी अजय कुमार दूबे राजकीय मध्य विद्यालय हीरापुर हटिया में धर्मपत्नी के साथ अपना मतदान किया,
DHANBAD:कांग्रेस प्रत्याशी अजय कुमार दूबे राजकीय मध्य विद्यालय हीरापुर हटिया में धर्मपत्नी के साथ अपना मतदान किया,