धनबाद। रविवार को स्टीलगेट में मेडोक क्लासेस आईआईटी जेईई/ एनईईटी फाउंडेशन का उद्घाटन मुख्य अतिथि डीएवी स्कूल ईस्टर्न जोन के रीजनल डायरेक्टर डॉ.केसी श्रीवास्तव एवं विशिष्ट अतिथि जनता मजदूर संघ के सचिव सिद्धार्थ गौतम ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। उपस्थित अतिथियों संचालकों ने दीप प्रज्वलित कर मेडोक कोचिंग स्टील गेट ब्रांच का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर मेडॉक क्लासेज द्वारा आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में डॉ.केसी श्रीवास्तव ने कहा धनबाद में शिक्षा का स्तर सन 2000 से कई गुना बेहतर हुआ है और काफी बढ़ा है.पहले यहां के बच्चे बेहतर शिक्षा के लिए बाहर जाते थे अब पेरेंट्स ,शिक्षक और स्कूल के अवेयर होने के कारण दूसरे जिलों के स्टूडेंट्स यहां एडमिशन के लिए आते हैं। सबसे खास बात पेरेंट्स अपने बच्चों को पढ़ाने के लिए काफी तत्पर है। कोरोना काल में हम सभी को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा इसी दौरान डिजिटल एजुकेशन के द्वारा एजुकेशन वर्ल्ड वाइड स्टूडेंट के साथ पेरेंट्स को भी मिला। उन्होंने मीडिया से अपील करते हुए कहा कि सही और सकारात्मक बात को समाज के सामने लाए और नेगेटिविटी को ना बढ़ाएं। वर्तमान में बच्चों के साथ – साथ पेरेंट्स भी मोबाइल के जरिए डिजिटल वर्ल्ड में शिक्षा के प्रति सजग हुए हैं जो एक बहुत ही प्रोग्रेसिव बात है। मैडॉक क्लासेस खुलने से स्टूडेंट्स को बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि इसके फैकेल्टी बहुत ही अनुभवी है जो स्टूडेंट्स को किसी भी आईआईटी एनआईटी एवं अन्य एग्जाम को क्रैक करने में सहायक होंगे
विशिष्ट अतिथि सिद्धार्थ गौतम ने बताया मेडोक कोचिंग एक ऐसा शिक्षण संस्थान है जिसमें छात्र आईआईटी ,मेडिकल तथा अन्य परीक्षाओं को क्रैक करेंगे साथ ही सबसे महत्वपूर्ण डिसिप्लिन भी गंभीरता के साथ सिखाएंगे क्योंकि अनुशासन किसी भी व्यक्ति छात्र किसी भी संस्थान और देश को बहुत तेजी से आगे ले जाती है। उन्होंने धनबाद के शिक्षा के क्षेत्र में डॉक्टर केसी श्रीवास्तव के महत्वपूर्ण योगदान को एजुकेशन का पायोनियर से भी बढ़कर बताया। मेडोक कोचिंग क्लासेस प्रबंधन ने छात्रों को हाई मेरिट स्कॉलरशिप देने की बात कही। उद्घाटन समारोह में मडोक क्लासेस के फाउंडर एवं एनआईटी पटना के अकैडमी डायरेक्टर अशोक कुमार, पूर्व में सुपर थर्टी के मैथ टीचर रह चुके राहुल राज, मोअज्जम अली, समेत मेडोक क्लासेस के अन्य फैकेल्टी ,छात्र-छात्राएं, अभिभावक एवं अतिथि उपस्थित थे.
DHANBAD:कांग्रेस प्रत्याशी अजय कुमार दूबे राजकीय मध्य विद्यालय हीरापुर हटिया में धर्मपत्नी के साथ अपना मतदान किया,
DHANBAD:कांग्रेस प्रत्याशी अजय कुमार दूबे राजकीय मध्य विद्यालय हीरापुर हटिया में धर्मपत्नी के साथ अपना मतदान किया,