फेयर प्राइस शॉप डीलर एसोसिएशन ने कमीशन बढ़ाने की मांग को लेकर धरना दिया है. एसोसिएशन के अध्यक्ष ने कहा कि हमारी मांगें पूरी नहीं हुई तो रांची और दिल्ली में आंदोलन करेंगे.
धनबादः फेयर प्राइस शॉप डीलर एसोसिएशन ने सोमवार को राष्ट्रव्यापी आंदोलन के तहत रणधीर वर्मा चौक पर धरना दिया. धरना के माध्यम से नौ सूत्री मांगों पर सरकार ध्यान आकृष्ट कराया है. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि 450 रुपये प्रति क्विंटल या 50 हजार रुपये महीने आय की गारंटी एसोसिएशन की प्रमुख मांग है. इस मांग को लेकर 18 जुलाई को रांची और 2 अगस्त को दिल्ली के रामलीला मैदान में आंदोलन करने की चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में होने वाले आंदोलन में देशभर के 25 लाख डीलर शामिल होंगे.
फेयर प्राइस शॉप डीलर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष रमेश सिंह ने बताया कि सरकार की योजना में डीलर को बहुत कम कमीशन मिल रहा है. वर्तमान में 20 क्विंटल अनाज पर 2 हजार रुपये का कमीशन सरकार की ओर मिलता है. कमीशन से होने वाली आय से परिवार चलाना मुश्किल हो गया है. उन्होंने कहा कि आये दिन डीलरों को चोर कह कर संबोधित किया जाता है.