धनबाद: टुंडी एवं पूर्वी टुंडी पहाड़ियों के सटे होने के कारण जंगल से हाथियों का झुंड अकसर ग्रामीण क्षेत्रों में तबाही मचा कर रखता है, हाथियों के आंतक से यहां की आम जनता दहशत में है। कई बार देखा गया है कि हाथियों की झुंड किसान के खेतों की फसल नुकसान किया तो कई बार हाथियों कि झुंड ने कच्चे मकानों को तोड़ दिया, कुछ दिन पहले की बात है महुआ चुन रहे ग्रामीण महिलाओं को हाथियों ने पटक पटक कर जान ले ली । इस संबंध में जदयू युवा मोर्चा के झारखंड प्रदेश सचिव सुमंत पांडे ने कहा कि टुंडी की जनता हाथियों की आंतक से परेशान है । हाथियों की वजह से कई ग्रामीणों की जान चली गई है । इसी वजह से यहां के आम जनता दहशत में है। उन्होंने वन विभाग पदाधिकारियों से मांग करते हुए कहा कि टुंडी क्षेत्र के ग्रामीणों की जान की सुरक्षा के लिए स्थाई समाधान जल्द से जल्द किया जाए ।
Dhanbad:अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जब्त, एफआईआर दर्ज
अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जब्त, एफआईआर दर्ज