धनबाद : शहर के रणधीर वर्मा चौक पर बुधवार को हुई जज मौत मामले मे धनबाद पुलिस ने ऑटो को देर रात जब्त कर लिया। बताया जाता है कि धनबाद जिले के पाथरडीह थाना क्षेत्र के भंवरी खटाल के समीप सुगनी देवी नामक महिला की ऑटो JH10R 0461 मंगलवार की रात उनके घर के सामने से चोरी हो गई थी। मामले में पुलिस ने ऑटो मालिक सुगनी देवी से भी पूछताछ किया।
इसी बीच जज मौत मामले में चोरी हुई ऑटो से जज को टक्कर मारने की बात सीसीटीवी फुटेज में दिखा। जिसके बाद पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए उक्त ऑटो को गिरिडीह से बरामद कर धनबाद थाना ले आई है। जहां ऑटो की जांच की जा रही है।
हालांकि धनबाद थाने में खड़ी बरामद ऑटो के अगले हिस्से में लिखा हुआ नंबर खुरचा हुआ है तथा ऑटो के पीछे कोई नंबर प्लेट नहीं दिख रहा है। जिससे जज मौत मामले में ऑटो का इस्तेमाल होना संदिग्धता को बढ़ा रही है।
मालूम हो कि बुधवार की अहले सुबह मॉर्निंग वॉक को निकले एडीजे 8 उत्तम आनंद की ऑटो द्वारा टक्कर लगने से मौत हो गई थी। जिसके बाद मौके पर ही काफी देर तक घायल अवस्था में जज गिरे रहे थे। बाद में स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित किया था।
बाद में राज्य के कई बड़े पुलिस पदाधिकारी समेत धनबाद पुलिस ने मामले की जांच में एड़ी चोटी एक कर दी। जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज मिला। जिसमें स्पष्ट देखा गया कि एक ऑटो ने सड़क के किनारे मॉर्निंग वाक करते जज को टक्कर मारी और फरार हो गया।
घटना के बाद पुलिस के समक्ष ऑटो की बरामदगी एक चुनौती बनकर उभरी। जिसे रात होते-होते धनबाद पुलिस ने गिरिडीह से बरामद कर जांच के लिए थाना ले गई। हालांकि इस बाबत जिले के कोई भी वरीय पुलिस अधिकारी बयान देने से बच रहे हैं। वही जज मौत मामले में पुलिस हत्या और दुर्घटना दोनों बिंदुओं को सामने