आजाद दुनिया प्रतिनिधि
राजा कुमार पासवान
लोयाबाद:बाँसजोडा संयुक्त मोर्चा द्वारा पिछ्ले दिनो पिट वाटर की माँग को लेकर परियोजना पदाधिकारी का घेराव तथा बिरोध प्रदर्शन की बजह से गुरुवार से बोर हाॅल का काम शुरू हो गया है जिससे नेताओ एंव ग्रामीणों में काफी खुशी देखी गई।बताया जाता है कि पिछले दिनों दो वर्षो से बाँसजोडा में पीट वाटर सप्लाई बंद थी।जिसके बिरोध में संयुक्त र्मोचा ने परियोजना पदाधिकारी का घेराव व बिरोध पर्दशन किया था।जिसके उपरांत परियोजना पदाधिकारी सहदेव मांजी ने तीन दिनो के किये गये अपने वादे के अनुसार आज सुबह से पीट वाटर आपूर्ति के लिए मशीन माँगवा कर बोर हॉल का काम शुरू कर दिया है।प्रबंधन के अनुसार तीन स्थानो पर बोर हॉल का काम पुरा होगा।जिसके बाद यहाँ के ग्रामीणों को पर्याप्त पानी की आपूर्ति होगी।जिससे बांसजोड़ा 12 नंबर बांसजोड़ा बाजार ,बांसजोड़ा बस्ती,गड़ेरिया श्रमिक काॅलोनी, के ग्रामीणों ने काफी खुशी का इजहार किया।मौके पर संयुक्त मोर्चा के रामाशंकर महतो शंकर तुरी, राजेश गुप्ता, बिनोद पासवान, बिजय यादव, कोकिल महतो, संतोष महतो, राजु रवानी, राजु महतो, बबलु अंसारी, उपस्थित थे। सभी लोगों ने इस र्काय को शुरू करने के लिए परियोजना परियोजना पदाधिकारी को बधाई दिये।
प्रयागराज मंडल में यार्ड रीमॉडेलिंग कार्य के कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव
प्रयागराज मंडल में यार्ड रीमॉडेलिंग कार्य के कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव