हजारीबाग:- शिलाडीह पंचायत अंतर्गत ग्राम लेंबुआ में हो रहे राइजिंग स्टार क्लब फुटबॉल टूर्नामेंट का फाईनल मैच खेला गया ।इस टुर्नामेंट में कुल 32 टीमें ने भाग लिया ।फाइनल मैच लुकुईया बनाम बाजुकोला के बीच खेला गया जिसमें बाजुकोला की टीम 1-0 से मैच जीत कर खिताब अपने नाम की। फाइनल मैच में मुख्य अतिथि के रूप में बरकट्ठा विधायक अमित कुमार यादव उपस्थित थे। विधायक ने खिलाड़ियों से शिष्टाचार मुलाक़ात कर फुटबॉल को कीक मारकर फाइनल मैच को प्रारंभ किया। विशिष्ट अतिथि शिलाडीह मुखिया नरेंद्र सिंह,पुर्व मुखिया निजाम अंसारी,बरकट्ठा मंडल अध्यक्ष टुकलाल नायक,पं स स लोकनाथ राना ,पं स स अब्दुल मतीन, जे एम एम प्रखण्ड अध्यक्ष अब्दुल कुदुश अंसारी, समाजसेवी सुनील पांडेय,एभीएचएस शिलाडीह के प्रधानाध्यापक मुजीब अंसारी,राजद नेता असमत अली,माले प्रखण्ड सचिव शेर मोहम्मद,समाजसेवी सुरेन्द्र साव, राजकुमार यादव आदि उपस्थित थे।फाइनल मैच के विजेता टीम को बडा़ बकरा,तथा उपविजेता टीम को छोटा बकरा, तथा तृतीय पुरस्कार के तौर पर कालिचट्टान,और मेरमगडा टीम को पांच पांच किलो मुर्गा तथा खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया,संचालन कर रहे समाजसेवी समीम अंसारी ने माननीय विधायक को खिलाड़ियों का हौंसला बढाने तथा पंचायत का एक जटिल मामला शिलाडीह रोड का इशारा करते हुए बात रखने को कहा। तत्पश्चात विधायक ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया व शुभकामनाएं दी।
प्रयागराज मंडल में यार्ड रीमॉडेलिंग कार्य के कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव
प्रयागराज मंडल में यार्ड रीमॉडेलिंग कार्य के कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव