पूर्व मध्य रेल के पांचों मंडलों के प्रतिनिधियों का होगा जुटान
धनबाद:ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन का 30 वीं केंद्रीय परिषद की बैठक 14 और 15 नवंबर 2022 को धनबाद में होने जा रहा है. रेलवे आडिटोरियम में पूर्व मध्य रेलवे के पांचों डिवीजन के प्रतिनिधि इस बैठक में भाग लेंगे और रेलवे और रेलकर्मियों से जुड़े महत्वपूर्ण समस्याओं पर चर्चा करेंगे।इस बैठक में आल इंडिया रेलवेमेंस फेडरेशन के महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में अपनी उपस्थिति देंगे और अपनी मांगों को सरकार द्वारा मनवाने के लिए आंदोलन की रूप रेखा निर्धारित करेंगे।उक्त जानकारी देते हुए ईसीआरकेयू के केन्द्रीय अध्यक्ष सह धनबाद मंडल के पीएनएम प्रभारी का. डी. के. पांडेय ने बताया कि उक्त बैठक में नये पेंशन योजना को समाप्त कर सभी को गारंटीकृत पेंशन योजना में शामिल करने, रेलवे को निजीकरण से बचाने, 3.5 लाख खाली पड़े पदों पर अविलंब बहाली प्रक्रिया शुरू करने, ट्रैकमैन के बेहतर पदोन्नति के लिए एल डी सी ई ओपन टू आल प्रक्रिया लागू करने, प्वाइंट मैन को उच्च ग्रेड पे में पदोन्नति की व्यवस्था करने, सभी पैनल रूम व सिगनल रूम को वातानुकूलित करने, सभी टी टी ई रेस्ट रूम को वातानुकूलित करने और वहाँ भोजन व्यवस्था उपलब्ध कराने, स्टोर, कार्य और शेड के खलासी हेल्पर आदि कर्मचारियों को पदोन्नति के चैनल निर्धारित करने, संरक्षा की दृष्टिकोण से ट्रेन परिचालन के लिए रनिंग कर्मचारियों की डियूटी के घंटों को सीमित करने, रनिंग कर्मचारियों को लेवल 7 तथा 8 में पदोन्नति करने, जोखिम कार्यों को करने वाले सभी रेलकर्मियों को जोखिम भत्ता स्वीकृत करने, इंजिनियरिंग के स्थापना को कार्मिक विभाग को समर्पित करने, इलेक्ट्रिक और मेकनिकल को मर्ज करने, बेहतर चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध कराने, महिला कर्मचारियों के लिए वाशरूम सुविधा युक्त विश्राम कक्ष उपलब्ध कराने, रेल आवासों की बेहतर प्रबंधन करने तथा पर्याप्त पेयजल उपलब्ध कराने, धनबाद मंडल के वैसे स्टेशन जहाँ लोडिंग अनलोडिंग कार्य होता है वहाँ पदस्थापित कर्मचारियों को डस्ट एकाउंट देने, धनबाद मंडल के कर्मचारियों के लिए धनबाद और बरकाकाना केंद्रीय विद्यालय को आवासीय विद्यालय में परिवर्तित करने सहित कई महत्वपूर्ण मांगों पर उपस्थित प्रतिनिधियों के बहुमत और आम सहमति के आधार पर भविष्य की रणनीति तैयार की जाएगी। मौके पर अपर महामंत्री मो ज़्याऊद्दीन ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए ईसीआरकेयू के धनबाद स्थित तीनों शाखाओं से उपस्थित पदाधिकारियों और युवा सदस्यों के साथ रूपरेखा तैयार की. इस बैठक में सहायक महामंत्री ओमप्रकाश, केन्द्रीय कोषाध्यक्ष ओ. पी. शर्मा,चमारी राम,बसंत दूबे,ए.के. दा,नेताजी सुभाष,एन के खवास, प्रशांत बनर्जी,जे. के. साव,पिंटू नंदन,परमेश्वर कुमार,सी एस प्रसाद,सोमेन दत्ता,बिमान मण्डल,आर.एन. विश्वकर्मा,शिवजी प्रसाद, रंजीत कुमार,कंचन दस,प्रदीप्त सिन्हा,प्रभाकर कुमार,रीतलाल गोप,एम.के.मुकेश,एस.मँजेश्वर राव,अभिषेक कुमार,प्रमोद कुमार,संभु नाथ,तपन विश्वास,अरुण कुमार दास,राजीव कुमार सिंह,और विश्वजीत मुखर्जी उपस्थित थे।

