आपकी योजना – आपकी सरकार – आपके द्वार योजना के तहत 2566 आवेदनों का ऑन द स्पॉट किया गया निष्पादन




राज्य सरकार के तीन वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में शुक्रवार को आयोजित *आपकी योजना – आपकी सरकार – आपके द्वार* कार्यक्रम में 2566 आवेदनों का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया। आज कुल 8957 आवेदन प्राप्त हुए।

*आज प्राप्त आवेदनों की संख्या*

गोविंदपुर प्रखंड में 1733, तोपचांची 1217, कलियासोल 475, बाघमारा 2236, निरसा 1107, बलियापुर 703, एगारकुंड 554, चिरकुंडा नगर परिषद 323 व धनबाद नगर निगम में 609 आवेदन प्राप्त हुए।

*आज प्रखंडवार निष्पादित आवेदनों की संख्या*

गोविंदपुर प्रखंड में 50, तोपचांची 227, कलियासोल 47, बाघमारा 1013, निरसा 219, बलियापुर 330, एगारकुंड 315, चिरकुंडा नगर परिषद 241 व धनबाद नगर निगम में 124 आवेदनों का निष्पादन हुआ।

*आज योजनावार प्राप्त आवेदनों की संख्या*

नए ग्रीन राशन कार्ड के 609, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के 1346, सीएमईजीपी के 7, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के 493, सर्वजन पेंशन योजना के 301, मनरेगा अंतर्गत 5 – 5 योजनाओं के 174, मनरेगा जॉब कार्ड 108, 15वें वित्त आयोग 48, धोती – साड़ी – लूंगी 1569, किसान क्रेडिट कार्ड 30, भू लगान रसीद के 43, ई-श्रम तथा श्रमाधान पोर्टल पर निबंधन 48, राशन कार्ड को आधार से लिंक करने के 251, फूलो झानो योजना के 128, प्रमाण पत्रों के लिए 216, बिजली तथा पेयजल से संबंधित समस्याओं के 36 तथा अन्य 3550 आवेदन प्राप्त हुए।

*आज योजनावार निष्पादित आवेदनों की संख्या*

ग्रीन राशन कार्ड के 157, सावित्रीबाई फुले योजना 124, मुख्यमंत्री पशुधन 10, सर्वजन पेंशन योजना के 58, मनरेगा अंतर्गत 5 – 5 योजनाओं के 29, मनरेगा जॉब कार्ड के 96, धोती – साड़ी – लूंगी के 948, ई-श्रम एवं श्रमाधान पोर्टल के 33, राशन कार्ड को आधार से लिंक करने के 243, फूलो झानो योजना 7, प्रमाण पत्रों के 180 व 681 अन्य मामलों का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया।

Related posts