हजारीबाग/बरकट्ठा:प्रखण्ड के दिब्य कल्याण आश्रम परिसर में जन साहस के द्वारा महिला मुक्ति संस्था के सौजन्य से जरूरतमन्दों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया गया।जहां प्रखंड के बेड़ोकला पंचायत के बेड़ोकला, चाँदगढ़, एवं केन्दुआ गाँव के 20 असहाय परिवार, प्रवासी मजदूरों एवं उनके परिवार को एक माह का राशन उपलब्ध कराया गया। कोरोना महामारी के कारण प्रभावित मजदूरों की स्थिति एवं कोविड-19 के द्वितीय चरण की स्थिति को देखते हुए संस्था ने प्रवासी मजदूर व दैनिक मजदूरों के लिए जन साहस के मार्ग दर्शन में प्रवासी मजदूर एवं जरुरत मंद को चावल 20 किलो,आटा-10 किलो, दाल, चीनी-2 नमक-1 किलो, तेल -2 लीटर, हल्दी एवं मिर्च पाउडर 250 ग्राम, सेनेटरी पैड, साबुन 5 पीस, मास्क व सेनिटाइजर उपलब्ध कराया गया।
वितरण कार्यक्रम के मौके पर बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के विधायक अमित कुमार यादव ने सम्बोधित करते हुए कहा कि जन साहस और महिला मुक्ति संस्था बरकट्ठा,इचाक और दारु प्रखंड के प्रवासी मजदूरों व दैनिक मजदूरों के हित में कार्य कर रही है जो सराहनीय है। मजदूरों को भी सरकार की योजना का लाभ पाने के लिए जन साहस एवं संस्था के लोगों से मदद लेना चाहिए। इस अवसर पर जन साहस संस्था के जिला संयोजक रवि कुमार ने कहा कि जन साहस प्रवासी मजदूरों एवं गरीब असहाय के सहयोग के लिए कार्य कर रही है और हर वक़्त तत्पर है। प्रवासी मजदूरों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो इसके लिए टाल फ्री नंबर 18002000211 जारी कर कॉल पर सहयोग प्रदान करने का कार्य कर रही है, जिससे मजदूर सहायता प्राप्त कर रहें हैं। वितरण कार्यक्रम में मुख्य रूप से सहारा के फ्रेंचाइजी प्रबंधक सुनील पांडेय,जन साहस के सेंटर इन्चार्ज जरीना खातुन,फिल्ड ऑफिसर सतेन्द्र यादव,जन साथी रोहित कुमार,महबूब अंसारी,नीतू कुमारी, समाज सेवी नीलम कुमारी उपस्थित रहे।
Dhanbad:अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जब्त, एफआईआर दर्ज
अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जब्त, एफआईआर दर्ज