धनबाद जिले के तोपचांची प्रखंड की 28 पंचायतों में वित्त योजना के तहत सोलर जल मीनार का निर्माण कराया गया, ताकि ग्रामीणों की पेयजल की समस्या दूर हो सके. 14वी तथा 15 वीं वित्त योजना से 28 पंचायतों में मीनारों का निर्माण तो कराया गया, परन्तु अभी उनमें से कई जल मीनारें दिखावे की वस्तु बनकर रह गई हैं.
एक सोलर जल मीनार लगाने में डेढ़ लाख से तीन लाख रुपये तक खर्च होता है. लगाने के कुछ महीने बाद ही ये जल मीनारें खराब होने लगी. जन प्रतिनिधियों तथा अधिकारियों की उदासीनता के कारण उनकी मरम्मत भी नहीं कराई गई. हालत यह है कि कई दर्जन जल मीनारों का अब कोई उपयोग नहीं रह गया है.
ये सोलर जल मीनारें रखरखाव के अभाव में बेकार हो गई हैं. कहीं सोलर प्लेट, कहीं टंकी तो कहीं पानी के मोटर चोर उठा ले गए. सरकार की संपत्ति की चोरी और उपयोगहीन होना दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है. तोपचांची प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश एक्का ने कहा कि पंचायत समिति की पिछली बैठक में यह मुद्दा उठा था. जांच टीम बनाई जा रही है. टीम सभी पंचायतों में जाकर खराब पड़ी जल मीनारों की जांच करेगी. उसके बाद ही आगे कार्यवाही शुरू की जाएगी.
DHANBAD:कांग्रेस प्रत्याशी अजय कुमार दूबे राजकीय मध्य विद्यालय हीरापुर हटिया में धर्मपत्नी के साथ अपना मतदान किया,
DHANBAD:कांग्रेस प्रत्याशी अजय कुमार दूबे राजकीय मध्य विद्यालय हीरापुर हटिया में धर्मपत्नी के साथ अपना मतदान किया,