पारसनाथ: रविवार को झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन सत्र (2022-24) का प्रथम कोयलांचल प्रमंडलीय अधिवेशन सह प्रथम कार्यकारिणी समिति की बैठक पारसनाथ की पावन धरती पर गिरिडीह शाखा के आतिथ्य में सिद्धायतम परिसर में संपन्न हुई।झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के प्रमंडलीय मंत्री जितेंद्र अग्रवाल ने बताया कि मारवाड़ी सम्मेलन का प्रथम प्रमंडलीय अधिवेशन सम्मेद शिखर जी की पावन धरती मधुबन में प्रमंडलीय उपाध्यक्ष अशोक जैन पांड्या की अध्यक्षता में संपन्न हुई इसमें मुख्य रूप से झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष बसंत मित्तल, पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनय सरावगी, प्रांतीय महामंत्री रवि शंकर शर्मा, प्रांतीय उपाध्यक्ष अरुण बुधिया, मनोज बजाज, गिरिडीह शाखा के अध्यक्ष सरवन, केडिया सचिव दिनेश खेतान,धनबाद जिला के अध्यक्ष कृष्णा अग्रवाल,निवर्तमान अध्यक्ष योगेंद्र तुलसियान, महासचिव ललित झुनझुनवाला, बोकारो जिला के अध्यक्ष श्यामसुंदर जैन सहित पूरे झारखंड से करीब ढाई सौ सदस्यों ने भाग लिया कार्यक्रम का उद्घाटन मंचासीन अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया कार्यक्रम का संचालन सुनील, दिनेश खेतान एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रमंडलीय मंत्री जितेंद्र अग्रवाल ने किया।
बैठक को संबोधित करते हुए प्रांतीय अध्यक्ष बसंत मित्तल ने कहा कि मारवाड़ी समाज राजनीति के क्षेत्र में भी आगे आए इसके लिए पूरे राज्य में आगामी सभी नगर निकाय चुनाव विधानसभा चुनाव एव लोकसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा समाज के लोग जनभागीदारी करें सम्मेलन पूरे तन मन और धन के साथ उनका सहयोग करेगा।
धनबाद जिला के अध्यक्ष कृष्णा अग्रवाल ने कहा कि उनके कार्यकाल में धनबाद जिला के सभी मारवाड़ी परिवारों को सम्मेलन के साथ जोड़ा जाएगा।
मारवाड़ी सम्मेलन के धनबाद जिला के निवर्तमान अध्यक्ष योगेंद्र तुलसियान ने कहा कि सभी सदस्यों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाए उन्होंने योजनाओं की क्रियान्यवन पर जोर दिया। बैठक में धनबाद जिला से प्रमंडलीय मंत्री जितेंद्र अग्रवाल अध्यक्ष कृष्णा अग्रवाल, निवर्तमान अध्यक्ष योगेंद्र तुलसियान, महासचिव ललित झुनझुनवाला, शेखर शर्मा, विजय अग्रवाल, नंदकिशोर अग्रवाल, अजय भरतियां, अमित अग्रवाल, मोहन अग्रवाल, सुशील चौधरी उपस्थित थे।
DHANBAD:कांग्रेस प्रत्याशी अजय कुमार दूबे राजकीय मध्य विद्यालय हीरापुर हटिया में धर्मपत्नी के साथ अपना मतदान किया,
DHANBAD:कांग्रेस प्रत्याशी अजय कुमार दूबे राजकीय मध्य विद्यालय हीरापुर हटिया में धर्मपत्नी के साथ अपना मतदान किया,