Dhanbad News posted by दिलीप पाण्डेय
धनबाद:रविवार को धैया स्थित प्रभातम मॉल में ब्लिंकर्स मल्टीब्रांड सनग्लासेस आउटलेट का उद्घाटन मुख्य अतिथि धनबाद विधायक राज सिन्हा ने फीता का गाँठ खोलकर किया। उद्घाटन के अवसर पर राज सिन्हा ने कहा ब्लिंकर्स सनग्लासेस का धनबाद में झारखंड का पहला शोरूम खुला है। इसमें विभिन्न टॉप ब्रांडेड के बढ़िया क्वालिटी के सनग्लासेस उपलब्ध हैं और अब ब्रांडेड एवं क्वालिटी सनग्लासेस के शौकीनों को शहर के बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। विभिन्न रेंज और एक से एक डिजाइनओं में ब्रांडेड सनग्लासेस स्टॉक्स इस शोरूम में उपलब्ध है। वर्तमान में पर्यावरण में प्रदूषण को देखते हुए आंखों के बचाव के लिए क्वालिटी सनग्लासेस बहुत जरूरी हो गया है इसलिए अधिकतर लोग सनग्लासेस का इस्तेमाल करते हैं। एक समय था लोग सनग्लासेस को फैशन के मद्देनजर इस्तेमाल करते थे लेकिन अब वायु के धूल-कणों तेज़ धुप से आंखों की रक्षा के लिए नितांत आवश्यक है। ब्लिंकर्स के डायरेक्टर आलोक जैन ने कहा नेत्रिय ग्रुप का ब्लिंकर्स मल्टीब्रांड सनग्लासेस आउटलुक में रेबेन,ओक्ले,कोर्स, अरमानी पराडा, माइकल बर्बरी, मौई-जीम एवं अन्य टॉप ब्रांड अलग-अलग मॉडल मेल, फीमेल, यूनिसेक्स में उपलब्ध है। उन्होंने बताया ब्रांडेड और अच्छी क्वालिटी के सनग्लासेस हमारी आंखों अल्ट्रावॉयलेट किरणों से बचाने में कारगर है जिसमें बिल्ट-इन अल्ट्रावॉयलेट फिल्टर होते हैं। ब्रांडेड सनग्लासेस में साधारण सनग्लासेस के मुकाबले हमें साफ व अच्छी विजन मिलती है।चेहरे के अनुरूप सही आकार के सिलेक्टेड ब्रांडेड चश्मे उपलब्ध हैं जो लोगों को पहनते ही पसंद आएंगे। ब्लिंकर्स शोरूम की सबसे खास बात है कि इसमें निर्धारित पावर के अनुसार खूबसूरत और आकर्षक पावर सनग्लासेस भी हम तैयार करके देंगे। ब्लिंकर्स सनग्लासेस शोरूम के उद्घाटन के अवसर पर शोरूम के ओनर महेंद्र जैन, शांति जैन, आलोक जैन, प्रीति जैन, संजय जैन मनोज जैन, प्रदीप गोपालका, प्रभास अग्रवाल, संदीप जैन, अमित जैन, विक्की अग्रवाल, शुभम जैन, सोमनाथ चौधरी, तनुज पोद्दार, शुभम बरनवाल, प्रीति जैन, तृप्ति जैन, आरोही जैन समेत अन्य अतिथि एवं ग्राहक उपस्थित थे।
DHANBAD:कांग्रेस प्रत्याशी अजय कुमार दूबे राजकीय मध्य विद्यालय हीरापुर हटिया में धर्मपत्नी के साथ अपना मतदान किया,
DHANBAD:कांग्रेस प्रत्याशी अजय कुमार दूबे राजकीय मध्य विद्यालय हीरापुर हटिया में धर्मपत्नी के साथ अपना मतदान किया,