हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल ने कटकमसांडी प्रखंड-सह- अंचल कार्यालय पहुंचकर कार्यालय भवन में सरकार द्वारा आवंटित अपने विधायक कार्यालय कक्ष में प्रखंड क्षेत्र के लोगों की सुविधा के लिए जनता- दरबार का आयोजन शनिवार को किया। प्रखंड भवन अवस्थित कार्यालय कक्ष में बैठते ही विधायक श्री जायसवाल से मिलने फरियादियों का जमावड़ा लगने लगा। सभी फरियादियों की समस्याएं विधायक श्री जायसवाल ने एक- एक कर सुनी और इनके समस्याओं के त्वरित निदान हेतु उनके साथ बैठे कटकमसांडी बीडीओ वेद वंती कुमारी को दिशा-निर्देश दिया। जनता- दरबार में मुख्य रूप से दाखिल- ख़ारिज में देरी, ऑनलाइन रशीद में बिलंब, ऑनलाइन खतियान नहीं चढ़ाने का मामला, खतियान ऑनलाइन में गड़बड़ी, राशन कार्ड, आवास में गड़बड़ी सहित वृद्धा विधवा, विधवा पेंशन और निशक्त पेंशन के भुगतान में हो रहे देरी का मामला सहित प्रखंड व अंचल कार्यालय में कार्यरत कर्मियों द्वारा जनता से दुर्व्यवहार करने का मामला सामने आया ।
जनता- दरबार के पश्चात सदर विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि प्रखंड-सह- अंचल कार्यालय में किसी प्रकार का कोई झगड़ा- झंझट ना हो, जनता की समस्याओं का त्वरित निदान, जनता और पदाधिकारियों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित हो और किसी भी कार्य के लिए जनता को प्रखंड- सह- अंचल कार्यालय का चक्कर महीनों तक नहीं काटना पड़े इसके लिए मैं अपने विधानसभा क्षेत्र के चारों प्रखंड मुख्यालयों में अपने विधायक कक्ष में बैठूंगा औरजनता दरबार लगाऊंगा। उन्होंने सभी प्रखंड- सह- अंचल कार्यालयों के पदाधिकारियों और बाबुओं से अपील करते हुए कहा कि जल्द अपनी कार्यशैली में सुधार लाएं अन्यथा आपकी लालफीताशाही और दुर्व्यवहारपूर्ण रवैया जनता अब किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगी।
Dhanbad:एडीएम के नेतृत्व में टीम ने किया वैकल्पिक मार्ग का निरीक्षण
एडीएम के नेतृत्व में टीम ने किया वैकल्पिक मार्ग का निरीक्षण