धनबाद: धनबाद में वर्ष 2014 में स्थापित पाठशाला पिछले 8 वर्षों से जिले के हजारों बच्चों को अपने पांच सेंटर द्वारा शिक्षित करने का कार्य कर रही है। इसी मुहिम को देशव्यापी बनाने हेतु पाठशाला एजुकेशनल ट्रस्ट ने एकल पाठशाला का शुभारंभ किया है।
एकल पाठशाला मुख्य रूप से एक विद्यालय- एक शिक्षक वाले विधि से संचालित होगा। पाठशाला के संस्थापक और कोयला अधिकारी देव कुमार वर्मा ने बताया कि पाठशाला भारत के हर जिले मे एक सेंटर कम से कम स्थापित करेंगी।एकल पाठशाला के प्रथम चरण मे अब तक एकल विद्यालय मध्यप्रदेश के इंदौर जिले, उड़ीसा के सुंदरगढ़ जिले स्थित बंडामुंडा और झारखंड के बोकारो तथा लोहरदगा में प्रारंभ हो चुकी है। इन सेंटर पर एकल पाठशाला के मेंटर्स श्वेता चौबे, वीरू कुमार , रेनू कुमारी तथा सौरव समीर अपनी सेवा दे रहे हैं।एकल पाठशाला का मुख्य उद्देश्य अधिक से अधिक बच्चों को शिक्षित करने के साथ ही साथ आम लोगों को भी समाज में नेक कार्य करने के लिए प्रेरित करना है। श्री वर्मा ने बताया कि एकल पाठशाला के अब तक कुल 50 सेंटर और 15 राज्यों में खोलने की तैयारी पूरी कर ली गई है।वर्ष 2023 में इस लक्ष्य को पूरा कर लिया जाएगा। सभी बच्चों को निशुल्क किताब -कॉपी और शिक्षण इस एकल पाठशाला के माध्यम देना प्रारंभ कर दिया गया है।
DHANBAD:कांग्रेस प्रत्याशी अजय कुमार दूबे राजकीय मध्य विद्यालय हीरापुर हटिया में धर्मपत्नी के साथ अपना मतदान किया,
DHANBAD:कांग्रेस प्रत्याशी अजय कुमार दूबे राजकीय मध्य विद्यालय हीरापुर हटिया में धर्मपत्नी के साथ अपना मतदान किया,