17 अप्रैल 2023 को समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में उप विकास आयुक्त श्रीमती कीर्ती श्री जी की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की मासिक बैठक आयोजित की गई*
*■ पेटरवार एवं जैनामोड़ चौक पर ट्रैफिक लाइट इंस्टॉल करने का निर्देश- डीडीसी…*
*■ ब्लैक स्पॉट एवं चेकिंग पॉइंट पर कैमरे का अधिष्ठापन करने*
=
*बोकारो :-* आज दिनांक 17 अप्रैल 2023 को समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में उप विकास आयुक्त श्रीमती कीर्ती श्री जी की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की मासिक बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान हेल्थ से संबंधित इंट्री में सड़क दुर्घटना की कम प्रविष्टि होने पर डीडीसी द्वारा नाराजगी जाहिर की गई। साथ ही कुल पांच अच्छे मददगार को प्रशस्ति पत्र के द्वारा सम्मानित किया गया।
बैठक में पिछले माह घटित सड़क दुर्घटना के बारे में विश्लेषण किया गया, जिसमें सड़क दुर्घटना के सही कारणों का सही पता लगाया जा सके। साथ ही सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया, जिसमें ब्लैक स्पॉट एवं चेकिंग पॉइंट पर कैमरे का अधिष्ठापन करने का भी निर्देश दिया।
*■ पेटरवार एवं जैनामोड़ चौक पर ट्रैफिक लाइट इंस्टॉल करने का निर्देश-*
उप विकास आयुक्त श्रीमती कीर्ती श्री जी ने NH 23 स्थित पेटरवार एवं जैनामोड़ चौक पर ट्रैफिक लाइट इंस्टॉल करने का निर्देश दिया। साथ ही आपदा प्रबंधक के बैठक में अच्छे मददगारो को भेजकर प्रशिक्षण दिलाएं ताकि और लोग भी उनसे सीख सके। साथ ही पुलिस को निर्देश दिया कि हिट एंड रन मामले के कितने मामलों में गाड़ी का पता चल पाया है। इसकी भी जानकारी उपलब्ध कराएं। साथ ही तुपकाडीह ठाकुरटांड के पास पेड़ है जिसमें अक्सर दुर्घटना होती रहती है। उसे यथाशीघ्र कटवाने का अनुरोध किया गया है।
*बैठक के दौरान माननीय धनबाद सांसद प्रतिनिधि श्री के.एन. ओझा, अनुमंडल पदाधिकारी चास श्री दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री संजीव कुमार, अनुमंडल पुलिस उपाधीक्षक बेरमो तेनुघाट श्री सतीश चंद्रा, बेरमो विधायक प्रतिनिधि श्री विनोद महतो, चंदनकियारी विधायक प्रतिनिधि सहित सड़क सुरक्षा के सभी सदस्य सहित अन्य उपस्थित थे।*
DHANBAD:कांग्रेस प्रत्याशी अजय कुमार दूबे राजकीय मध्य विद्यालय हीरापुर हटिया में धर्मपत्नी के साथ अपना मतदान किया,
DHANBAD:कांग्रेस प्रत्याशी अजय कुमार दूबे राजकीय मध्य विद्यालय हीरापुर हटिया में धर्मपत्नी के साथ अपना मतदान किया,