झामुमो नेता आयुष राज वर्मा ने , करोना महामारी को देखते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी से आग्रह किया कि, यूजी और पीजी जो कि एक विद्यार्थी जीवन का अहम समय होता है। पर अभी इस महामारी में जहां पर एक ओर जीवन है वहीं दूसरी ओर भविष्य भी है। वाकई में यह एक विडम्बना का समय है। पर मैं आयुष राज वर्मा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी से निवेदन करना चाहता हूं कि यह समय जीवन से ज्यादा महत्वपूर्ण कुछ भी नहीं है। इसलिए यूजी और पीजी की परीक्षा आनलाइन कर दी जाए
एवं मैं आशा करता हूं कि मुख्यमंत्री जी का निर्णय परीक्षार्थियों के ही हित में नहीं बल्कि उनके स्वास्थ्य के भी हित में होगा।
क्योंकि भविष्य के साथ ही साथ स्वस्थ जीवन भी बहुत अहम है।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।