लोयाबाद 9 नंबर स्थित राजकृत बासुदेव गांधी स्मारक हाई स्कूल में करोना जैसे धातक बीमारी से बचाव को लेकर टीकाकरण कैम्प का आयोजन किया गया

लोयाबाद 9 नंबर स्थित राजकृत बासुदेव गांधी स्मारक हाई स्कूल में शनिवार को बढ़ते हुए कोरोना महामारी को देखते हुए करोना जैसे धातक बीमारी से बचाव को लेकर टीकाकरण कैम्प का आयोजन किया गया।आयोजित टीकाकरण कैम्प में 18+44 वर्ष के लाभुकों को जिला प्रशासन के द्वारा कैम्प लगाया। लेकिन जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के तमाम दावो के बावजूद टीकाकरण केन्द्र पर भारी अव्यवस्था देखने को मिल रही है। सोशल डिस्टींग की धजियाँ उड़ाते हुए शनिवार के सुबह हाई स्कूल प्रांगण में कोरोना वैक्सीन की टीकाकरण को लेकर भारी भीड़ उमड़ पड़ी।टीका के लिए आने वाले लाभ खोले भारी अव्यवस्था देख कर दो – तीन बार हंगामा शुरू कर दिया गया। वही भारी हंगामा देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने सुचना स्थानीय पुलिस को दी गई। वही खबर सुनकर उक्त स्थल पर पहुंचकर मामला को समझा -बुझाकर शांत करा गया। अौर सभी को टीका देने का आश्वासन दिया गया। इस दौरान ए एन एम नर्स डेजी कुमारी ने बताया कि आज ऑन द स्पॉट 180 लोगो को वैक्सीशन टीकाकरण लगाया गया तथा सिलॉट रजिस्ट्रेशन मे लगभग 20 लोगो को वैक्सीशन का टीकाकरण लगाया गया। अौर उन्होने बतायी की वैक्सीन कम होने के कारण बाकि को अगले दिन रविवार को वैक्सीशन का टीकाकरण दिया जायेगा। मौके पर स्वास्थ्य कर्मी अनुप कुमार एएनएम शारदा कुमारी, डेजी कुमारी,सहित सहिया एकता कुमारी, रंजू देवी,बिमला तिवारी,नीतू चौधरी आदि साहिया कर्मी उपस्थित थे।

Related posts