धनबाद:गैर सरकारी शिक्षक संघ का गूगल मीट ऐप पर अपराहन हुई कई मुद्दों पर चर्चा

धनबाद, गैर सरकारी शिक्षक संघ का गूगल मीट ऐप पर अपराहन 3:00 बजे मीटिंग आयोजित की गई । जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में दंत चिकित्सक डॉ, उदय शंकर प्रसाद मौजूद थे। जिन्होंने समाज के बीच तरह-तरह के सहयोग करते हुए 300 विद्यालयों में नि:शुल्क सेवा किया और इस संगठन की विचारधाराओं को देखते हुए उन्होंने स्वीकार किया कि किसी भी देश के अच्छे गरिमामई कुर्सी पर बैठने वाले व्यक्ति को कहीं ना कहीं सही शिक्षा एवं सही मार्गदर्शन तथा सही संस्कार देने में निजी शिक्षकों का भरपूर सहयोग रहा है। मैं आशा नहीं बल्कि विश्वास के साथ कहता हूं कि हमारे देश के जितने भी निजी शिक्षक इस संगठन से जुड़े हुए हैं,सबों के लिए दंत चिकित्सा से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्याएं होती है तो इप्टा परिवार के लिये नि:शुल्क परामर्श ही नहीं नि:शुल्क सेवा देने के लिए भी तैयार रहूँगा | इसके साथ ही हमारे राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, रंजीत श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में कहा कि देश के लिए एक निजी शिक्षकों का संगठन होना अनिवार्य है,
क्योंकि सभी शिक्षकों में कुछ ना कुछ गुण और विशेषताएं होती है। उसे समेटने की जरूरत है। हाथ की उंगलियों के जैसा उन्हें भी संगठित होना अनिवार्य है। तभी हमारे देश में एकता बनेगी और संविधान पटल पर पहचान भी बनेगी। हमारे राष्ट्रीय अध्यक्षा हरप्रीत कौर ने अपने संबोधन में यह स्पष्ट कर दिया कि हम सभी निजी शिक्षकों को आजादी के पहले से भी बहुत अच्छी सरकार की निगाहें नहीं रही है ।अतः सरकार की निगाहें अब हम सभी निजी शिक्षकों के साथ अगर नहीं होती है, तो देश की सपना भारत की शिक्षा नीति अधूरी रह जाएगी । हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपने संबोधन में यह कहा कि अगले 5 सितंबर शिक्षक दिवस के दिन विशेष शिक्षक के साथ निभाने जा रहा हूं जो कि केरल के है और वह जमशेदपुर में अपने 20 सालों से समाज के बच्चों के प्रति जो सहयोग किया ,वह सहरानीय हैं । आज उनके पढ़ाये हुए विद्यार्थी नेहा जैन मैसूर में एसपी भी है। इस तरह से हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष देश के सभी प्रशासनिक पदाधिकारियों एवं मंत्रालयों से आग्रह किया है कि हम सभी निजी शिक्षकों को भी शिक्षक दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय पुरस्कार प्रधानमंत्री पुरस्कार या किसी भी प्रकार की अन्य प्रकार से जोड़ने की कृपा की जाए। अंत में हमारे कोल्हान प्रमंडल के अध्यक्ष अमित ने अपने संबोधन में यह बताया कि इस संगठन की विचारधाराओं को आम नागरिक से लेकर खास नागरिक तक एक बार अवश्य हमारे मुख्य अतिथि डॉक्टर उदय शंकर प्रसाद के जैसे सोचने की जरूरत है । देश की पुनः नई शिक्षा नीति में भरपूर सहयोग करने के लिए हमारा भारतीय गैर सरकारी शिक्षक संघ दृढ़ संकल्पित है। राष्ट्रीय सलाहकार गणेश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि सच्ची मेहनत करने वालों को सफलता अवश्य मिलती है । मैं सभी निजी शिक्षकों को कहना चाहता हूं कि हमारे डॉक्टर परमानंद मोदी की हाथ को मजबूत कर संगठन की विचारधाराओं को संविधान पटल पर पहुंचाने के लिए हमलोग इन्हें भरपूर सहयोग करें ।
बैठक को सफल बनाने में अनिल शर्मा, आर एन चौरसिया, आर बी निराला, रोशन कुमार, संदीप मंडल, संजीत चौरसिया, तनय दास, संतोष कुमार रमन तथा श्रीमती अमिता सिंह, मीरा वर्मा, साक्षी सिंह राय, शीतल देवी, स्नेहा दत्ता, राखी मैम, गीता सिंह, बरसा पांडे ,शैलेश शर्मा, टिंकू आदि का भरपूर सहयोग रहा।

Related posts