लोयाबाद: मेयर प्रत्याशियों रत्नेश कुमार कांग्रेस से इस्तीफा पिछले महीने दिए पार्टी में मचा खलबली इस सिलसिले में उनके आवास पर कांग्रेस के दिग्गज नेता वैभव सिन्हा पहुंचे और उन्हें कहा कि अभी आप का त्याग पर नहीं दी गई है मंजूरी आप जो भी कांग्रेस पार्टी मे त्यागपत्र दिए हैं उसे अभी तक मंजूरी प्रदेश कमेटी से नहीं मिली है कांग्रेस के आलाकमान का निर्णय आना बाकी है नगर निगम में धनबाद जिले से कांग्रेस से किसे मेयर पद पर सीट देगी यह अभी नही आया है मेरा पूरा समर्थन रत्नेश कुमार की ओर जाता है और मैं पूरा प्रयास करूंगा कि मेयर का टिकट रत्नेश कुमार को ही मिले क्योंकि इन्होंने कांग्रेस में पिछले 20 वर्षों से साथ दिया पर एक नवयुवक नेता होने के कारण पार्टी इन्हें ही टिकट मिलना चाहिए लेकिन सबसे खास बात उन्होंने कहा कि अभी उन्हें घर से बाहर होने के लिए चाबी नहीं दी गई है गेट पर ताला लगा हुआ है चाबी आलाकमान के पास है चाभी आने के बाद यानी ताला खोलने के उपाय यह निर्णय लिया जाएगा फिर रत्नेश कुमार कांग्रेस से इस्तीफा मंजूर किया गया है या नहीं लेकिन मेयर प्रत्याशी रत्नेश कुमार ने कहा कि मैं इस्तीफा दे चुका हूं आगे पार्टी का निर्णय जो सामने आती है ओ मुझे स्वीकार करना होगा पर कुछ नहीं कहना है पार्टी करें जो करेगा वह मैं उस फैसले का स्वागत करूंगा लेकिन मुझे कांग्रेस पार्टी से ज्यादा अच्छा निर्दलीय चुनाव में है
भारतीय सर्वजन पार्टी के बाघमारा विधानसभा से भावी विधायक प्रतिनिधि होंगे रितेश कुमार
*भारतीय सर्वजन पार्टी के बाघमारा विधानसभा से भावी विधायक प्रतिनिधि होंगे रितेश कुमार*