भुपेन्द्र पान्डेय
गिद्धौर:-(चतरा)प्रखंड कार्यालय सभागार में बृहस्पतिवार 26 अगस्त को उपनिर्वाचन पदाधिकारी पूर्णिमा कुमारी व बीडीओ गणेश रज्जक ने बीएलओ व सुपरवाइजर के साथ समीक्षा बैठक किया।बैठक में उपस्थित बीएलओ व सुपरवाईजर ने मतदाता के घर घर जा कर सर्वे कार्य की समीक्षा किया।इस दौरान उन्होंने मतदाता सूची को शुद्ध करने व नाम जोड़ने,मृत,स्थान परिवर्तन मतदाता को फार्म सात भर कर नाम हटाये जाने की बात कही।जो मतदाता का पहचान पत्र में सफेद फोटो है वैसे मतदाताओं को रंगीन फोटो दे प्रपत्र 8 भरकर शुद्ध किया जाएगा।बैठक में सुपरवाइजर मिथलेश कुमार सिंह व बीएलओ उपस्थित थे।
DHANBAD:आर्म्स एक्सेंप्शन को लेकर स्क्रीनिंग समिति की बैठक संपन्न
आर्म्स एक्सेंप्शन को लेकर स्क्रीनिंग समिति की बैठक संपन्न