बाघमारा थाना क्षेत्र के बाघमारा बाजार स्थित बैंक ऑफ इंडिया शाखा के सामने एक बाईक की डिक्की से पैसा चुराते एक चोर पकड़ा गया।मामले की जानकारी देते हुए भुक्तभोगी पुरन बेलदार बीसीसीएल कर्मी माटीगढ़ा निवासी ने बताया कि वह हरिणा स्थित बैंक ऑफ इंडिया से 20 हज़ार रुपया निकालकर बाघमारा बैंक के समीप एक दुकान से कुछ समान ले रहे थे।तभी उनके बाईक का डिक्की तोड़कर चोर पैसा निकालने की कोशिश कर रहा था। तभी उनकी नजर चोर पर पड़ी। शोर मचाने पर चोर भागने लगा। किसी प्रकार दोड़कर चोर को पकड़ लिया। इसके बाद मौके पर लोगो की भीड़ लग गई। सूचना मिलने पर बाघमारा पुलिस चोर को पकड़कर थाना ले आई।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।