कतरास : नागरिक समिति चरणबद्ध तरीके से नगर निगम से मुक्ति की लड़ाई तेज कर दी है. बाघमारा, झरिया, धनबाद विधायक के बाद आज कतरास वार्ड-1 एक के युवाओं की टीम टुंडी विधायक व विधानसभा के सचेतक मथुरा प्रसाद महतो से मिले.टीम ने विधायक को बताया कि निगम के टैक्स के भय से लोग दहशत में हैं.पलायन तक कर रहे हैं. जीविका का कोई साधन नहीं है. जबकि टैक्स बड़े शहरों की तरह टैक्स वसूला जा रहा है.विधायक श्री महतो ने इस अभियान को समर्थन देने की घोषणा की. खोरठा गीतकार विनय तिवारी ने भी कहा कि गांव को टैक्स के लिए जबरन वसूलना दुर्भाग्यपूर्ण है.टीम में शिवेश विश्वकर्मा, विनोद रजक, गुप्तेश्वर शर्मा, अजय विश्वकर्मा, राखोहरि पटवा, गणेश मोदक,आनंद खंडेलवाल आदि थे.

