।
बरकट्ठा :-समय-समय पर प्रखंड क्षेत्र में साइबर अपराध का मामला प्रकाश में आता रहता है इसी क्रम में बीते रात बरकट्ठा व गोरहर थाना पुलिस ने स्कोका और एस्कॉर्ट सर्विस दिलाने के नाम पर ठगी करने के मामले में छः युवकों को गिरफ्तार किया है। विदित हो कि इस मामले में कई युवक जेल जा चुके हैं बावजूद इसके यह अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहा। इनके पास से विभिन्न कंपनियों के मोबाइल,अनेक बैंकों के पास बुक,चेक बुक, डेबिट कार्ड ,सेंट्रो कार तथा पैशन प्रो मोटरसाइकिल बरामद की गई है। गुप्त सूचना के आधार पर बरकट्ठा व गोरहर पुलिस दल द्वारा छापेमारी में ग्राम बंडासिंगा स्थित किशोर साव के घर के पास रात्रि 10:00 पीएम में कई लड़के एकत्रित होकर फोन के माध्यम से लड़कियों का फोटो दिखा कर ठगी का कार्य कर रहे थे। पुलिस बल जब उक्त स्थान पर पहुंची तो तीन लड़के पुलिस बल को देखकर भागने लगे जिन्हें पुलिस बल द्वारा पकड़ लिया गया तथा एक अन्य पकड़ा गया। पकड़े गए चारों अभियुक्तों से सख्ती से पूछताछ करने पर सब ने अपना अपराध स्वीकार किया।इस संबंध में दो अन्य की गिरफ्तारी की गई तथा गोरहर थाना कांड संख्या 36/ 21 के अंतर्गत कांड दर्ज किया गया ।पकड़े गए अभियुक्तों में किशोर साव, पिता गिरधारी साव। रमेश कुमार ,पिता उपेंद्र साव। विनोद कु0 साव, पिता गिरो साव तीनों बंडासिंगा, तथा गौतम कुमार नायक पिता गिरधारी नायक ग्राम बेलकपी, केदार साव, पिता भागीरथ नायक शिलाडीह तथा श्यामसुंदर यादव पिता जगदीश यादव ग्राम कोनहारा कला शामिल हैं। छापेमारी दल में बरकट्ठा व गोरहर पुलिस कर्मी शामिल थे।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।