सुनिल कुमार पाण्डेय प्रदेश अध्यक्ष झारखण्ड ,अंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ नामजद अभियुक्त सरिता देवी मुखिया कटकमसांडी को जिस पर निक्की पाण्डेय हत्या कांड का केश दर्ज है , कटकमसांडी थाना प्रभारी , कटकमसांडी C.O , कटकमसांडी प्रखण्ड विकाश पदाधिकारी इन्हें बेहतर कार्य करने के लिए सम्मानित कर रहे है ।
अब प्रश्न उठता है प्रखण्ड प्रशासन पर ?
क्या प्रखण्ड प्रशासन अपराधियो को बेहतर मानती है ?
पूरे प्रखण्ड में उन्हें ही क्यों चुना गया जो हत्या के मामले में नामजद है ?
निक्की पाण्डेय का हत्या हुवे पूरे एक वर्ष हो गया लेकिन आज तक खुलाशा नही हुआ है आखिर क्यों ?
जब प्रशासन ही नामजद अभियुक्त को बेहतर मानती है , या उसे बेहतर बनाने का प्रयास कर रही है तो मामला समझने योग्य है । आखिर प्रखण्ड प्रशासन आपस मे मिल कर क्या खिचड़ी पका रही है । जिनमे योग्यता है उन्हें सम्मान मिलना चाहिए लेकिन लेकिन किसी अपराधी को बचाने का प्रयास किसी को नही करना चाहिए । आज पूरे एक वर्ष बीत गए हैं लेकिन निक्की पाण्डेय हत्या कांड का उद्भेदन नही हुआ है । गरीब माँ की आँखे न्याय के लिए दर दर भटक रही है । प्रखण्ड प्रशासन द्वरा किये गए इस कार्य का अंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ निंदा करती है । निंदा व्यक्त करने वाले में अंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ प्रदेश प्रभारी देवचरन पाण्डेय , प्रदेश महासचिव वीरेंद्र शास्त्री , प्रदेश अध्यक्ष युवा प्रो.ओमकार नाथ शर्मा , प्रदेश अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ रीमा मिश्रा ,प्रदेश अध्यक्ष विधि प्रकोष्ठ अवनीश रंजन मिश्रा ,आमोद पाण्डेय ,सूरज पाठक , मास्टर झब्बू ,कृष्णदेव पाण्डेय ,प्रदीप पाण्डेय ,राजकरण पाण्डेय ,गंगाधर शास्त्री ,नकुल पाण्डेय , पुरेन्द्र पाण्डेय ,प्रवेश पाण्डेय ,सुमन पाण्डेय , बटेश्वर मिश्रा, राजेश तिवारी , सुनैना दुबे , ओमप्रकाश पाण्डेय ,आदि पूरा समाज है ।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।