लोयाबाद मोड स्थित हनुमान मंदिर के समीप मोहल्ले में शुक्रवार की रात्रि प्रेम प्रसंग के मामले में एक नाबालिक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है !
बताया जाता है कि यह घटना रात्रि 10:30 की है बीसीसीएल कर्मी का पुत्र युवक अमित कुमार उम्र 16 वर्ष अपने कमरे के अंदर बंद होकर अचानक लोहा का रेल में रस्सी फंदा गले में लगाकर आत्महत्या कर लिया है घटना के तुरंत बाद ही घर वालों ने आनन-फानन में उक्त युवक को लेकर पीएमसीएच धनबाद पहुंचा जहां पर चिकित्सकों ने जाँच उपरांत युवक को मृत घोषित कर दिया सूत्रों के अनुसार उक्त युवक का प्रेम प्रसंग एक युवती के साथ चल रहा था दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद उत्पन्न हुआ था जिसके बाद युवक ने आत्महत्या कर लिया है इस घटना से उसके परिवार समेत मोहल्ले वासी आहत में है । घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलीश पहुँच चुँकी है ।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।