भुपेन्द्र पान्डेय
गिद्धौर:-(चतरा)प्रखंड पंचायत गांव के ऊपर टोला निवासी रामसेवक दांगी पिता स्वर्गीय नेमधारि महतो का घर अहले सुबह 7:00 बजे अचानक ध्वस्त हो गया।परिवार के लोगों के द्वारा बताया गया कि उस वक्त घर से सभी लोग बाहर थे तभी अचानक हरबरते हुए घर गिर गया।और सारे परिवार बेघर हो गए।शाम होते होते ही परिवारों की चिंता बढ़ती जा रही हैं।इनके पास रखने के लिए और घर बचा भी नहीं है।रात बिताने के लिए परिवार के मुखिया रामसेवक के द्वारा बताया गया कि रात सभी परिवारों को गौशाला में बितानी पड़ेगी।परिवारों को चिंता बढ़ती जा रही हैं तो वही ब्लॉक एवं थाना की चक्कर लगाए घूम रहे हैं।एवं अंचल अधिकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रशासन से आवेदन दे गुजारिश कर रहे हैं कि इन्हें जल्द से जल्द आवास का सुविधा दी जाए ताकि इनके परिवार को रहने की सुरक्षित जगह प्राप्त हो सके।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।