भुपेन्द्र पान्डेय
गिद्धौर(चतरा):प्रखंड मुख्यालय के ठाकुरवाड़ी में रविवार को दुर्गा पूजा धूम धाम से मनाने को ले सार्वजनिक लोगों ने बैठक आयोजित किया गया।जिसकी अध्यक्षता डोमन महतो संचालन परमेश्वर दांगी ने किया।बैठक में उपस्थित ग्रामीणों ने बारी बारी से अपना अपना विचार दीये।इस दौरान उपस्थित ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से संजय दांगी ऊपर टोला को अध्यक्ष बनाया।जबकि सचिव,निरंजन दांगी को कोषाध्यक्ष,घनश्याम कुमार दास को मीडिया प्रभारी बनाया गया। बैठक में तीरथराम दांगी,कांसी राम दांगी,समाजसेवी निरंजन दांगी,शारदा देवी,मुकुटधारी दांगी,राजेश कुशवाहा,सुनील राम सहित सैंकड़ो ग्रामीण उपस्थित थे।
प्रयागराज मंडल में यार्ड रीमॉडेलिंग कार्य के कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव
प्रयागराज मंडल में यार्ड रीमॉडेलिंग कार्य के कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव