Posted by Dilip Pandey
धनबाद:लायंस क्लब ऑफ कैपिटल कोल के द्वितीय पदस्थापना समारोह का आयोजन शगुन बैंक्विटहॉल, कोलाकुसमा में सम्पन्न हुआ। पदस्थापना समारोह में मुख्य अतिथि के रूप मे धनबाद के जानेमाने व्यवसायी ऐम.जे.एफ लायन आइ.एम मेनन, इनस्टलेशन अधिकारी के रूप मे ऐम.जे. एफ. लायन मधुकर सिन्हा, इनडेक्शन अधिकारी लायन एल.सि. राठी , कीनोट स्पीकर के रूप मे आर. पी. सरिया अपस्थित थे। इनके अलावा रीजनल चेयरपर्सन लायन ऐम.जे.एफ. लायन मदन मोहन तथा जोनल चेयरपर्सन लायन रोशन अग्रवाल कार्यक्रम में उपस्थिति थे।क्लब के मेन्टर के रूप मे लायन प्रशान्त पाण्डेय एवं लायन सुनिल कुमार सिंह उपस्थित थे।क्लब के पुर्व अध्यक्ष लायन प्रज्ज्वल भट्टाचार्य ने अपने स्वागत भाषण मे मुख्य अतिथि तथा अन्य अतिथि एव सभी क्लब से आये हुए आमंत्रित सदस्यो, मित्रो एवं नये सदस्यों का हार्दिक स्वागत किया।उन्हे गुलदस्ता शॉल एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में लगभग आठ नये सदस्यों को क्लब का सदस्यता शपथ दिलाया गया । चाटर्ड प्रेसिडेंट प्रज्जवल भट्टाचार्य ने अपने कार्यकाल 2022-23 में सभी का सहयोग के लिए क्लब के सभी लायन मेम्बरो का आभार वयक्त किया।
इस समारोह मे सभी नवनिर्वाचित उपस्थित क्लब अधिकारियों को पदस्थापना अधिकारी लायन मधुकर सिन्हा ने उनके पद कि शपथ दिलाई।नव निर्वाचित अध्यक्ष लायन मुकेश बर्मन ने समाज में लायन क्लब के महत्व पर प्रकाश डालते हुए अपना अनुभूति साझा किया।एवं धनबाद के सभी क्लब के अधिकारी से सहयोग कि अपेक्षा आग्रह किया। सचिव लायन विजय कुमार सिंह ने पिछले वर्ष 2022 -23 मे क्लब द्वारा किये हुए कार्य का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया।
मुख्य अतिथि लायन आई.एम.मेनन कोल कैपिटल के अध्यक्ष लायन मुकेश बर्मन एवं अनके नवनिर्वाचित अधिकारी को शुभकामनाए दिये। पूर्व गवर्नर लायन आर. पी. सरीया ने धनबाद के प्रत्येक क्लब को मेम्बरशीप बढ़ाने पर जोर दिये।
ईनडेक्शन अधिकारी लायन एल. सि. राठी ने आपने भाषण में दुनियाभर के 220 देशों मे लायन क्लब सबसे बडे इनजीओ के रूप मे काम करने कि बात कही। नव निर्वाचित अध्यक्ष लायन मुकेश वर्मन ने सभी क्लब से आये हुए गण्यमान्य अतिथि ,मुख्य अतिथि, नये सदस्यो एव क्लब के मेन्टर तथा सभी मेम्बर मीडिया के पत्रकार बन्धुओ का आभार व्यक्त किये।कार्यक्रम का समापन राष्ट्र गान से किया गया।इस द्वितीय पदस्थापना समारोह को सफल बनाने मे लायन दीप नारायण भट्टाचार्य, लायन कनवर गोप, लायन राजीव गोप, लायन सत्यवान रवानी,लायन दिलीप विश्वकर्मा,लायन सन्तोष कुमार, लायन प्रशान्त पाण्डेय,लायन सुनिल कुमार सिंह, लायन सत्येन्द्र,लायन प्रभात लायन सिध्दार्थ,लायन सूरज,लायन नवीन,लायन विक्रम, लायन संदीप का सराहनीय योगदान रहा।
DHANBAD:कांग्रेस प्रत्याशी अजय कुमार दूबे राजकीय मध्य विद्यालय हीरापुर हटिया में धर्मपत्नी के साथ अपना मतदान किया,
DHANBAD:कांग्रेस प्रत्याशी अजय कुमार दूबे राजकीय मध्य विद्यालय हीरापुर हटिया में धर्मपत्नी के साथ अपना मतदान किया,