रविवार को झारखंड संयुक्त असैनिक सेवा (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा 2021 को लेकर उपायुक्त ने वासेपुर के मिल्लत उच्च विद्यालय एवं एहसान आलम इंटर कॉलेज तथा टेलिफोन एक्सचेंज रोड पर स्थित एसएसएलएनटी राजकीय गर्ल्स प्लस टू हाई स्कूल परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने सेंटर पर्यवेक्षक सह स्टैटिक दंडाधिकारी के साथ परीक्षा केंद्रों के क्लास रूम में घूम कर निरीक्षण किया। आयोग द्वारा निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार की गई सीटिंग अरेंजमेंट तथा अन्य बुनियादी सुविधाओं के बारे में पड़ताल की।
सेंटर पर्यवेक्षक सह स्टैटिक दंडाधिकारी को दोनों पाली की परीक्षा समाप्त होने के बाद प्रश्न पत्रों को आयोग के निर्देशानुसार सील करके और प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सुरक्षित तरीके से वज्रगृह में पहुंचाने का निर्देश दिया।
निरीक्षण के दौरान अपर समाहर्ता, आईटी मैनेजर व अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।