Dhanbad:लीगल गार्जियनशिप के लिए प्राप्त 120 आवेदनों को सत्यापित कर नेशनल ट्रस्ट पोर्टल पर अपलोड करने का दिया निर्देश



उपायुक्त ने की लोकल लेवल कमिटी की समीक्षा


*दिव्यांग बच्चों का बनेगा निरामय स्वास्थ्य बीमा*

उपायुक्त श्री संदीप सिंह ने आज दिव्यांगों के उत्थान के लिए कार्य कर रही लोकल लेवल कमिटी की समीक्षा की।

लीगल गार्जियनशिप के लिए प्राप्त 120 आवेदनों को सत्यापित करने के साथ साथ घर का दौरा कर सभी आवश्यक सूचनाएं नेशनल ट्रस्ट पोर्टल पर अपलोड करने का तथा दिव्यांगों के यूडीआईडी कार्ड व दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

उन्होंने दिव्यांगों के लिए निरामय स्वास्थ्य बीमा बनाने का भी निर्देश दिया। निरामय दिव्यांगों का हेल्थ इंश्योरेंस है। 15000 से कम आय वाले परिवारों के लिए 250 रूपए प्रति वर्ष तथा 15 हजार से अधिक आय वालों के लिए 500 रूपए प्रति वर्ष प्रीमियम का भुगतान करना होगा। पॉलिसी लेने के लिए विकलांगता प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक की फोटो कॉपी, एड्रेस प्रूफ, आय प्रमाण पत्र की जरूरत होगी।

योजना के संबंध में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने बताया कि भारत सरकार राष्ट्रीय न्यास द्वारा मानसिक रूप से दिव्यांग, ऑटिज्म सेरेब्रल पल्सी या बहुदिव्यांग व्यक्तियों के लिए बीमा योजना चलाई जा रही है। इस निरामय स्वास्थ्य बीमा योजना में ऐसे व्यक्तियों को एक लाख रुपए प्रतिवर्ष तक नि:शुल्क इलाज की सुविधा है। उपचार किसी भी अस्पताल में हो सकता है। योजना में आयु, जाति व आय का कोई बंधन नहीं है। इसमें सभी आयु वर्ग के हितग्राहियों के लिए एकसमान अंशदान रहता है। बीमा से पूर्व किसी प्रकार की जांच की आवश्यकता नहीं होती है। निरामय बीमा योजना में नियमित चिकित्सा जांच का लाभ मिलता है। अस्पताल के सभी खर्चे वहन किए जाते हैं। इसे ऑनलाइन नेशनल ट्रस्ट से रजिस्टर्ड कराना पड़ता है।

बैठक में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती स्नेह कश्यप, सिविल सर्जन डॉ एसके कांत, सदस्य सचिव श्रीमती अनीता अग्रवाल, सदस्य वसीम अकरम अंसारी, डालसा के पैनल अधिवक्ता सह एलएलसी के सदस्य श्री अजय कुमार भट्ट उपस्थित थे।

Related posts