भुपेन्द्र पान्डेय
गिद्धौर(चतरा)प्रखंड मुख्यालय सभागार में बुधवार को ग्राम पंचायत विकास योजना अंतर्गत प्रखंड स्तरीय तीन दिवसीय प्रशिक्षण वीडियो गणेश रजक के द्वारा दिया गया। प्रशिक्षण में सामिल मनरेगा पदाधिकारी राजेश कुमार पासवान जेएसएलपीएस बीपीएम अभिषेक कुमार ने सभी रोजगार सेवक को गांव में ग्राम सभा के समय गांव के सार्वजनिक योजना के लिए पहले चयनित करने का निर्देश दिया उसके बाद वृद्धा पेंशन विधवा पेंशन व अन्य योजनाएं को ग्राम सभा में लिखाने का बात कहा ,आगे उन्होंने अन्य योजना के बारे में जानकारियां भी दीए।तथा सभी को जागरूक करने की भी बात कहा। प्रशिक्षण में सभी रोजगार सेवक, वार्ड सदस्य मेट तथा जेएसएलपीएस के पीआरपी अजय कुमार सीसी दिलीप कुमार अरुण कुमार प्रखंड मैं स्थित जीपीडीपी सदस्य प्रतिमा देवी रेनू देवी मधुबाला शीतल कुमारी पूर्णिमा बबीता रंजीता प्रतिमा का व अन्य उपस्थित थे।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।