बरकट्ठा:- प्रखंड क्षेत्र में गुलाब चक्रवात ने असर दिखाया ।लोगों के मिट्टी का मकान धारासयी हुए। इस क्रम में बरकट्ठा अडवार में कन्या मध्य विद्यालय बरकट्ठा के निकट स्थित रेखा देवी के मिट्टी का मकान रात में अचानक गिर गया ।आनन-फानन में वे अपने बच्चों को लेकर बाहर आई। उनका 3 पुत्र और एक लड़की है।उन्हें अब रहने के लिए घर नहीं है।लगातार चौबीस घंटे से हो रही बारिश ने जनजीवन प्रभावित किया । इस दौरान बिजली सेवा भी बाधित रही ।प्रखंड क्षेत्र में मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया । बरकट्ठा में बुधवार की शाम से शुरू हुई बारिश लगातार गुरुवार शाम तक जारी है ।भारी बारिश के कारण बरकट्ठा में जीटी रोड एवं बाजार रोड में जलजमाव से राहगीरों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।