बरकट्ठा:- विधायक अमित कुमार यादव ने प्रखंड मुख्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बीडीओ कीर्तिबाला लकड़ा को पीएम आवास समेत अन्य योजनाओं में पारदर्शिता से काम करने का निर्दश दिया एवं अंचलाधिकारी श्रीकांतलाल मांझी से मिलकर सैकड़ों रैयतों का दाखिल खारिज रद्द करना,सैकड़ों विद्यार्थियों का जाति,आय एवं आवासीय प्रमाण पत्र समय पर नहीं बनना जैसी समस्याओं को लेकर कड़ी फटकार लगाई। इस दौरान उन्होंने सभी कर्मचारीयों को कहा की अपना काम समय पर पदाधिकारी पूरा करें या अपना तबादला कहीं और करवा लें। मैं निर्दलीय विधायक भाजपा के द्वारा एक अक्टूबर को प्रस्तावित प्रखंड मुख्यालय में एक दिवसीय धरना का समर्थन करता हूं। मौके पर दर्शन सोनी,अर्जुन नायक, श्रीकांत पांडेय समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।