*◆प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेंटिसशिप मेला*
*◆विभिन्न नियोजकों द्वारा कुल – 54 आवेदकों को किया गया शॉर्ट-लिस्ट*
■धनबाद:(dhanbad) दिनांक – 14.10.2024 को अवर प्रादेशिक नियोजनालय परिसर, बरटाँड़, धनबाद द्वारा गुरु नानक कॉलेज, बरमसीया, धनबाद मे प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेंटिसशिप मेला 2024 का आयोजन किया गया। आज के आयोजन में श्री आनन्द कुमार, नियोजन पदाधिकारी, धनबाद के द्वारा प्राचार्य, डॉ० संजय प्रसाद, गुरु नानक कॉलेज, बरमसीया, धनबाद को स्वागत पौधा दिया गया। श्री आनंद कुमार, नियोजन पदाधिकारी, धनबाद, श्री राकेश कुमार, प्राचार्य, आईटीआई, गोविंदपुर एवं डॉ० संजय प्रसाद, प्राचार्य, गुरु नानक कॉलेज, बरमसीया, धनबाद द्वारा संयुक्त रूप से अप्रेंटिसशिप मेला का शुभारंभ किया गया
■सर्वप्रथम श्री आनंद कुमार, नियोजन पदाधिकारी, धनबाद के द्वारा स्वागत भाषण दिया गया एवं Apprenticeship Act 1961 के अंतर्गत राज्य के निबंधित 30 एवं 30 से अधिक कामगारों वाले (Including Contractual) (MSME/ Manufacturing Sector/ Service Sector) एवं अन्य सभी प्रकार के प्रतिष्ठान/ उपक्रम यथा होटल / रेस्टोरेन्ट/ शॉपिंग मॉल/ हॉस्पिटल/ कोचिंग सेंटर/ ओर्थोंराईज्ड सर्विस सेंटर/ बैंक इत्यादि द्वारा तकनीकी प्रशिक्षणार्थियों (आई०टी०आई०/ डिप्लोमा/ इंजीनियरिंग/ Short Term Skill) एवं गैर तकनीकी छात्रों (5वीं से स्नातक आदि) को Designated/ Optional व्यवसायों में 2.5-15 प्रतिशत बैण्ड में प्रशिक्षण प्राप्त करना अनिवार्य है, जबकि 4 से 29 कामगारों वाले प्रतिष्ठानों हेतु यह वैकल्पिक है|
■प्राचार्य, डॉ० संजय प्रसाद, गुरु नानक कॉलेज, बरमसीया, धनबाद ने अपने भाषण में बताया कि अप्रेंटिसशिप एक प्रकार का ट्रेनिंग कार्यकाल होता है जिसमें अभ्यर्थी को औद्योगिक कार्य के लिए प्रशिक्षित किया जाता है | इस कार्यालय के दौरान व्यक्ति एक सामान्य वर्कर की तरह कार्य करता है | इस प्रोग्राम का सबसे बड़ा लाभ यह है कि उसमे अभ्यर्थी को उद्योग के बारे में सैद्धांतिक ज्ञान के साथ-साथ व्यवहारिक ज्ञान मिलता है जिनकी मदद से उसके कार्य कौशल में निखार आता है | प्रशिक्षण के दौरान अभ्यर्थी को Stipend भी दी जाती है |
■अभ्यर्थी को अप्रेंटिसशिप प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु (www.apprenticeshipindia.gov.in) पर अपना रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है | इसी प्लेटफॉर्म पर अनेक अनियोजक भी पंजीकृत होते है एवं योग्यता तथा रिक्तियों के आलोक में Apprentices के साथ Contract करते है |
अंत में नियोजन पदाधिकारी, धनबाद द्वारा धन्यवाद ज्ञापन करते हुए मेला की समाप्ति की गई।
■इस अप्रेंटिसशिप मेला में 09 नियोजकों ने अपनी उपस्थिती दर्ज कराई तथा लगभग – 225 आवेदक/ आवेदिकाओं ने भाग लिया | जिसमे विभिन्न नियोजकों द्वारा कुल – 54 आवेदकों को शॉर्ट-लिस्ट किया गया |
■अप्रेंटिसशिप मेला में श्री आनन्द कुमार, नियोजन पदाधिकारी, धनबाद के अतिरिक्त श्री राकेश कुमार, प्राचार्य, आईटीआई, गोविंदपुर, श्री सूरज कुमार, उच्च वर्गीय लिपिक, श्री प्रशान्त गोयल, श्री संजय कुमार साव एवं कार्यालय के सभी कर्मचारी उपस्थित थे।
DHANBAD:कांग्रेस प्रत्याशी अजय कुमार दूबे राजकीय मध्य विद्यालय हीरापुर हटिया में धर्मपत्नी के साथ अपना मतदान किया,
DHANBAD:कांग्रेस प्रत्याशी अजय कुमार दूबे राजकीय मध्य विद्यालय हीरापुर हटिया में धर्मपत्नी के साथ अपना मतदान किया,