बाइक चोरी से परेशान बोकारो पुलिस को बड़ी सफलता मिली है.पुलिस ने शहर से चोरी की 10 बाइकें बरामद की.बरामद बाइक को चोरी करने व खपाने वाले कुल पांच आरोपियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.डीएसपी कुलदीप कुमार ने बताया कि कुंवर सिंह कालोनी चास निवासी राजन मिश्रा उर्फ विक्की मिश्रा, सेक्टर वन बी के आवास संख्या 1649 निवासी विनीत कुमार सिंह उर्फ जीवन, सेक्टर दो सी के आवास संख्या 2-239 निवासी राजा सम्राट सिंह, को सिटी थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया। सेक्टर चार थाना पुलिस ने हरला थाना इलाके के आगरडीह निवासी अब्दुल कुदूस शाह और कुंवर सिंह कालोनी चास निवासी अभय कुमार को गिरफ्तार किया।
*यह बाइक हुई बरामद*:
– स्पलेंडर प्रो—जेएच09डब्ल्यू–2934
– होंडा एसपी साइन—जेएच09एएच-9419
– पल्सर 150—जेएच09एपी-5129
– पल्सर 150—इंजन नंबर—डीएचवाइसीजेएफ70042
– पैशन एक्स प्रो—जेएच09एक्स–6097
– स्पलेंडर प्लस—-ओर05टी—5078
– होंडा साइन—जेएच10एक्स-7016
– पल्सर 150——–बीआर03ई-0865
– स्पलेंडर प्लस—जेएच09जी-6853
Dhanbad :43-बाघमारा विधानसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक ने किया मतदान केन्द्रों का निरीक्षण
43-बाघमारा विधानसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक ने किया मतदान केन्द्रों का निरीक्षण