लोयाबाद पीडीसी दुकान के समीप मुख्यमंत्री के द्वारा दिए गए साड़ी एवं धोती का वितरण मेयर प्रत्याशी रत्नेश कुमार के द्वारा किया गया जिसमें की काफी संख्या में महिलाएं उपस्थित हुई रत्नेश कुमार ने बताया कि यह साड़ी और धोती दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर ही वितरण किया जाना था लेकिन किसी कारण बस लोयाबाद के पीडीएस दुकान जितेंद्र कुमार साव के समीप नहीं पहुंच पाया जो कि मुझे काफी खेद हुआ कि हमने दुर्गा पूजा ऐसा समय में महिलाओं को साड़ी एवं धोती नहीं दे पाया लेकिन आज मुझे यह खुशी हुआ कि दुर्गा पूजा पर नहीं तो आज इन लोगों को माननीय मुख्यमंत्री के द्वारा दिए गए साड़ी और धोती का वितरण किया जिससे सभी महिलाओं में काफी खुशी का माहौल दिखा और सभी महिलाओं ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री एवं मेयर प्रत्याशी रत्नेश कुमार को धन्यवाद देता हूं कि जिन्होंने हम लोगों को दुर्गा पूजा पर ही नहीं आज ही साडी और धोती का वितरण किए

