★धनबाद करेगा मतदान
★छोड़ो अपने सारे काम, पहले चलो करें मतदान
★आपका मत आपकी ताकत इसे ना गवाएं
★लोकतंत्र की सशक्त तस्वीर, उंगली पर नीली लकीर
43-बाघमारा विधानसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक ने किया मतदान केन्द्रों का निरीक्षण
■आज दिनांक 04-11-2024 को सामान्य प्रेक्षक 43 -बाघमारा विधानसभा, श्री हर्षित पी० गोसावी (आई०ए०एस०) के द्वारा 43 -बाघमारा विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत अवस्थित विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया गया I
■सामान्य प्रेक्षक द्वारा कांड्रा, चतरूतांड, छोटा पांडेडीह, बांगरा, राधानगर आदि में कुल 21 मतदान केंद्रो का निरीक्षण किया I
■सामान्य प्रेक्षक के द्वारा इन मतदान केन्द्रों से सम्बंधित मतदाताओं की कुल संख्या, महिला मतदाताओं की कुल संख्या, PWD मतदाताओं की कुल संख्या, 85+ मतदाताओं की कुल संख्या एवं Home Voter की कुल संख्या आदि के सन्दर्भ में सम्बंधित बूथों के बीएलओ से जानकारी प्राप्त किया गया I
■सामान्य प्रेक्षक ने पेयजल, शौचालय एवं बिजली की स्थिति के सन्दर्भ में आवश्यक निर्देश दियेI साथ ही उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी, बाघमारा को मतदान केन्द्रों एवं उसके आस-पास सफाई की व्यवस्था दुरुस्त करने का निदेश दिया I
■निरीक्षण के दौरान सामान्य प्रेक्षक 43 -बाघमारा विधानसभा, श्री हर्षित पी० गोसावी के साथ नगर मिशन प्रबंधक श्री अमनदीप उपस्थित थे I
Dhanbad: ईसीआरकेयू की डिविजनल कौंसिल बैठक पतरातू में सम्पन्न
ईसीआरकेयू की डिविजनल कौंसिल बैठक पतरातू में सम्पन्न