★धनबाद करेगा मतदान
★छोड़ो अपने सारे काम, पहले चलो करें मतदान
★आपका मत आपकी ताकत इसे ना गवाएं
★लोकतंत्र की सशक्त तस्वीर, उंगली पर नीली लकीर
◆जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने किया सामग्री कोषांग का निरीक्षण
■Dhanbad:(धनबाद) विधानसभा आम चुनाव 2024 के सफल क्रियान्वयन को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा ने न्यू टाउन हॉल के समीप में बनाए गए सामग्री कोषांग का निरीक्षण किया।
■इस दौरान उपायुक्त ने सामग्री कोषांग में उपलब्ध सभी सामग्रियों की उपलब्धता के अलावा निर्वाचन द्वारा विधानसभा आम चुनाव को लेकर उपलब्ध कराए गए सामग्री को विधानसभावार निर्धारित मतदान दलों को सामानों के आपूर्ति को लेकर कोषांग के अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया।
■मौके पर उपायुक्त ने सामग्री कोषांग द्वारा किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण करते हुए निर्देशित किया कि किसी भी प्रकार की सामग्री का चुनाव के दौरान अभाव नहीं हो, इसका विशेष ध्यान रखें। साथ ही उन्होंने विधानसभा चुनाव के दौरान उपयोग में आने वाले सामग्रियों के उपलब्धता पर विस्तृत चर्चा करते हुए आपूर्ति किए गए सामग्री को ससमय चयनित स्थल तक पहुंचाने का निर्देश संबंधित कोषांग के अधिकारियों को दिया। साथ ही उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि इस बात का विशेष ध्यान रखें कि कोई भी सामग्री किसी मतदान दल को अप्राप्त नहीं हो।
■साथ हीं उपायुक्त ने विखंडन कार्य का जायजा लिया। इस दौरान पदाधिकारियों और कर्मीयों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। प्रतिनियुक्त किये गये पदाधिकारी एवं कर्मी मतदाता सूची से विलोपन, फोटो, परिवर्धन, अनुभाग के मतदाताओं की जांच कर सूची को अद्यतन करने में जुटे हैं। अद्यतन मतदाता सूची पर पदाधिकारियों के हस्ताक्षर होने के बाद मतदान कर्मियों को मतदान कार्य के लिए उपलब्ध कराया जायेगा।
■मौके पर नोडल पदाधिकारी सामग्री कोषांग सह जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्री मुकेश कुमार बाउरी, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला उद्यान पदाधिकारी, मनरेगा पीओ समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहें।
VoteKaregaDhanbad
Team_PRD_Dhanbad
Dhanbad: ईसीआरकेयू की डिविजनल कौंसिल बैठक पतरातू में सम्पन्न
ईसीआरकेयू की डिविजनल कौंसिल बैठक पतरातू में सम्पन्न