◆झारखंड विधानसभा आम निर्वाचन-2024
◆जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने ईवीएम व वीवीपैट की कमीशनिंग कार्य का लिया जायजा
■Dhanbad:(धनबाद) जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा ने बाजार समिति, धनबाद पॉलिटेक्निक एवं निरसा पॉलिटेक्निक में चल रहे ईवीएम व वीवीपैट की कमीशनिंग कार्य का जायजा लिया।
■38-सिंदरी, 42-टुंडी, 43-बाघमारा विधानसभा क्षेत्र में प्रयुक्त होने वाली ईवीएम व वीवीपैट की कमीशनिंग का कार्य बाजार समिति धनबाद, जबकि 40-धनबाद, 41-झरिया विधानसभा क्षेत्रों की कमीशनिंग धनबाद पॉलिटेक्निक कॉलेज एवं 39-निरसा विधानसभा क्षेत्र हेतु निरसा पॉलिटेक्निक कॉलेज में की जा रही है।
■जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने स्ट्रांग रूम में प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि सावधानी, सजगता से कार्य करें। निरीक्षण के दौरान सुरक्षा व्यवस्था, सीटीटीवी निगरानी कक्ष, सभी पदाधिकारी एवं कर्मियों के आईडी कार्ड, सहित सभी आवश्यक व्यवस्था की समीक्षा कर जरूरी निर्देश दिए। इस दौरान संबंधित आरओ व एआरओ भी उपस्थित थे।
DHANBAD:कांग्रेस प्रत्याशी अजय कुमार दूबे राजकीय मध्य विद्यालय हीरापुर हटिया में धर्मपत्नी के साथ अपना मतदान किया,
DHANBAD:कांग्रेस प्रत्याशी अजय कुमार दूबे राजकीय मध्य विद्यालय हीरापुर हटिया में धर्मपत्नी के साथ अपना मतदान किया,