◆जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने रिसीविंग एवं काउंटिंग को लेकर बाजार समिति का किया निरीक्षण
■dhanbad:(धनबाद) आगामी झारखंड विधानसभा निर्वाचन 2024 को लेकर आज दिनांक 16 नवंबर 2024 को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा एवं वरीय पुलिस अधीक्षक श्री एच.पी. जनार्दनन समेत सभी निर्वाची पदाधिकारी द्वारा रिसीविंग एवं काउंटिंग को लेकर कृषि बाजार का निरीक्षण किया गया।
■निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बाजार समिति में आगामी विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर विधानसभा वार ऑब्जर्वर चैंबर, डीईओ चैंबर, आर.ओ. चेंबर, काउंटिंग हॉल, स्ट्रांग रूम, सीसीटीवी कैमरा, सुरक्षा, फायर सेफ्टी, साफ सफाई सहित अन्य व्यवस्थाओं की समीक्षा की।इस दौरान उन्होंने सभी व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
■साथ ही उन्होंने पोस्टल बैलेट के काउंटिंग हेतु काउंटिंग हॉल का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि 23 नवंबर को कृषि बाजार समिति में मतगणना की जाएगी। जिसमें ईवीएम, ईटीपीएस और पोस्टल बैलेट की गिनती की जाएगी। काउंटिंग हाल तक काउंटिंग एजेंट, प्रत्याशी, कर्मी एवं पदाधिकारी के पहुंचने के अलग-अलग मार्ग चिन्हित कर बैरिकेडिंग हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
■मौके पर एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्री पीयूष सिन्हा, अपर समाहर्ता श्री विनोद कुमार, डायरेक्टर डीआरडीए श्री राजीव रंजन, अनुमंडल पदाधिकारी श्री राजेश कुमार, एलआरडीसी श्री दिलीप महतो , जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री प्रदीप शुक्ला कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल श्री चंदन कुमार, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी श्री सुनिल कुमार सिंह, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी श्री आलोक कुमार मिश्रा समेत कई अन्य पदाधिकारी मौजूद रहें।
DHANBAD:कांग्रेस प्रत्याशी अजय कुमार दूबे राजकीय मध्य विद्यालय हीरापुर हटिया में धर्मपत्नी के साथ अपना मतदान किया,
DHANBAD:कांग्रेस प्रत्याशी अजय कुमार दूबे राजकीय मध्य विद्यालय हीरापुर हटिया में धर्मपत्नी के साथ अपना मतदान किया,